29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोंडागांव

VIDEO: PWD के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह पहुंचे केशकाल, बोले – जल्द ही वापस लौटेगी घाटी की सुंदरता

Kondagaon News: डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से बंद पड़े बायपास मार्ग के निर्माण कार्य के लिए भारत सरकार से स्वीकृति लेकर जल्द ही 300 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

Google source verification

VIDEO: बस्तर को राजधानी से जोड़ने वाली एकमात्र लाइफलाइन केशकाल घाटी का इन दिनों जीर्णोद्धार हो रहा है। लगातार खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाने के परिणामस्वरूप 8 नवम्बर से घाटी में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रविवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह केशकाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घाट में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से बंद पड़े बायपास मार्ग के निर्माण कार्य के लिए भारत सरकार से स्वीकृति लेकर जल्द ही 300 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। बायपास बनने से मालवाहक वाहन डायवर्ट हो जाएंगे। साथ ही केशकाल घाटी से केवल छोटी वाहनें ही आएंगी। ऐसे में केशकाल घाटी की सुंदरता पुनः वापस लौटेगी और केशकाल घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने केशकाल शहर के नवीनीकरण को लेकर भी जल्द टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कही है।