
जिला जेल में नवरात्रि का उपवास
कोरबा। Navratri 2023 : जिला जेल कोरबा में 14 पुुरुष और तीन महिला बंदियों ने नवरात्रि का उपवास रखा है। जेल के भीतर मां शारदा की उपासना की जा रही है। वत्र रखने वाले बंदियों को हर दिन जेल प्रशासन द्वारा फलाहार की व्यवस्था की जा रही है।
शारदीय नवरात्र का आगाज होने के साथ ही चारों तरफ शक्ति की उपासना शुरु हो गई है। हर तरफ आस्था की बयार बह रही है। इस बीच जिला जेल में भी मां जगदंबा की आराधना की जा रही है। जिला जेल में बंद कुल 17 बंदियों ने उपवास रखा है जिनमें 14 पुरुष और तीन महिला बंदी शामिल है। व्रत रखने वाले बंदियों की पूजापाठ के साथ ही फलाहार की व्यवस्था जेल प्रबंधन की तरफ से की गई है। हर साल की तरह इस साल भी जेल में बंद कई कैदियों ने नौ दिन का उपवास रखा है। जेल में बंद 242 कैदियों में से 17 कैदियों ने उपवास रखा है। समय के साथ पूजा पाठ किए जाने के साथ ही सुबह शाम आरती भी की जा रही है। जेल प्रबंधन ने बताया,कि नवरात्र के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जेल अधीक्षक विज्ञानंद सिंह ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र में कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है उपवास रहने वाले कैदियों का डॉक्टर से जांच कराया गया जो फिट है 9 दिनों तक उपवास कर सकते हैं। उन्हीं को उपवास रहने की अनुमति दी गई है। उनके लिए विशेष फलाहार साबू दाना, केला दूध की व्यवस्था की गई है एक अलग से पूजा कमरा बनाया गया है जहा सुबह शाम आरती की जाती है। इस संबंध में जेल अधीक्षक ने बताया,कि जेल के भीतर नौ कन्याओं को भोजन तो नहीं कराया जा सकता लेकिन जेल में भोजन बनाकर मंदिर में उसे दे दिया जाएगा।
Published on:
16 Oct 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
