24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा

CG Elephant News: बड़ी संख्या में सड़क पार करते दिखा हाथियों का झुंड, देखकर रोमांचित हुए लोग, देखें VIDEO

CG Elephant News: छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। इसी बीच कोरबा जिले के कटघोरा कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर करीब 10 हांथीयों का दल नेशनल हाईवे पर पहुंचा...

Google source verification

CG Elephant News: छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। इसी बीच कोरबा जिले के कटघोरा कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर करीब 10 हांथीयों का दल नेशनल हाईवे पर पहुंचा, जिससे आवागमन बाधित हुआ। बता दें कि इस समय 55 हांथीयों का दल अपंग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों सहित दंतैल और हाथियों का दल इस पार से सड़क पार कर उस पार के जंगल को जाने निकला था। जानकारी होने पर दोनों तरफ से आवागमन रुकवाया गया। दोपहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों के पहिये आधे घण्टे तक थमे रहे। वहीं, लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद करते नजर आए।

इतनी संख्या में हाथियों को नजदीक से देखने का रोमांच के साथ भय भी रहा कि जरा से कोई गड़बड़ी हुई और हाथी बिदक गए तो भगदड़ के हालात बन कर जान जोखिम में पड़ना तय था। लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और बिना उग्र हुए, बिना धैर्य खोए हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया। हालांकि थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी बिना नुकसान पहुंचाए जंगल के भीतर चले गए।

इस घटना से यह पता चलता है कि कटघोरा वन मंडल हाथियों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और यहां हाथियों की आवाजाही के कारण सड़क यातायात में बाधा आ सकती है। वन विभाग को हाथियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।