
कोयला लोड ट्रेलर की चोरी कर बिलासपुर में बेचा कोयला, दो गिरफ्तार
कोरबा. ड्राइवर को बेहोश करने व कोयला बिलासपुर की एक डिपो में बेचने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है। उनसे ९१ हजार 500 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि कोयले की चोरी कर बिलासपुर में बेचने के आरोप में मीनू गुप्ता उर्फ हरीश और गैरकानूनी तरीके से खरीदने वाले डिपो संचालक योगेन्द्र और बिचौलिया प्रिंस शर्मा को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। घटना 30 सितंबर के रात की है।
बरपाली मेन रोड पर ट्रेलर सीजी १२ एवी 1559 का ड्राइवर रिजवान खान गाड़ी पर 37 टन कोयला लोड करके गेवरा से रायगढ़ के लिए रवाना हुआ था। बरपाली के पास गाड़ी को रोक कर भोजन कर रहा था। रात में गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके सो गया था। इस बीच चोरों ने ट्रेलर की चोरी कर ली। कोयला को बिलासपुर के सकरी के पास स्थित एक डिपो में एक लाख ३७ हजार रुपए में बेच दिया। ट्रेलर को बिलासपुर सकरी के पास छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन ट्रेलर चालक ने घटना की सूचना गाड़ी के मालिक दीपक अग्रवाल को दी थी। उरगा पुलिस कोयले की चोरी का केस दर्ज करके जांच कर रही थी। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की गई। इसमें चोरी का खुलासा हुआ।
पुलिस को जांच में पता चला है कि चोरी का आरोपी मीनू पुरानी बस्ती कोरबा का निवासी है। पेशे से ट्रेलर चालक है। वह रिजवान का परिचित है। मीनू को पता था कि शराब की नशे ेंरिजवान होश खो देता है। उसने इसी का लाभ उठाया। रिजवान की कोयला लोड ट्रेलर को चोरी करके बिलासपुर ले गया।
Published on:
08 Oct 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
