scriptAyushman Card: 70 साल बुजुर्गों का बन रहा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त ईलाज | Ayushman Card is being made for 70 years old people | Patrika News
कोरबा

Ayushman Card: 70 साल बुजुर्गों का बन रहा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त ईलाज

Ayushman Card: परिवार में अगर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग सदस्य हैं तो उन्हें अलग से पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत मिलेगी।

कोरबाDec 07, 2024 / 03:34 pm

Love Sonkar

Ayushman Card

Ayushman Card

Ayushman Card: 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अब आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार ने आयुष्मान वय वंदन योजना लांच की है। अब तक पूरे परिवार को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही थी। अब परिवार में अगर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग सदस्य हैं तो उन्हें अलग से पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत मिलेगी। यानी परिवार में 70 प्लस से कम आयु वर्ग के सदस्य हैं तो उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा तो रहेगी ही। वहीं 70 प्लस आयु वर्ग के लिए भी इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक मिल सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Ayushman Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू, जल्द कराएं पंजीयन

इसी तरह एपीएल परिवार को आयुष्मान भारत योजना में 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा है लेकिन 70 प्लस आयु वर्ग वाले सदस्य हैं तो उन्हें भी पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के लिए बुजर्गों को ई-केवाईसी कराना होगा। बुजर्गों को सहूलियत देने के लिए सरकार के द्वारा वार्डों और गांवों में कैंप भी लगाए जाएंगे। कोरबा जिले की बात करें तो यहां 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 49 हजार 956 हितग्राही दर्ज हैं। इन्हें आयुष्मान वय वंदन योजना का लाभ मिलेगा।
इसके लिए नगरीय निकायों में कैंप लगना भी शुरू हो गया है। कोरबा नगर निगम के वार्डों और निगम कार्यालय में कैंप लगाए जा रहे हैं जहां जाकर बुजुर्ग हितग्राही ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए केवल आधार कार्ड नंबर की ही आवश्यकता है। अन्य किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ रही है। अगर परिवार के साथ पहले से आयुष्मान कार्ड बन चुका है तो ई-केवाईसी कराना पड़ेगा या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो नया कार्ड बनेगा।
राशनकार्ड की अनिवार्यता नहींआयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता है। लेकिन आयुष्मान वय वंदनयोजना में कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को राहत दी गई है। इसके लिए राशनकार्ड होना जरूरी नहीं है। अगर राशनकार्ड नहीं है तो भी कैंप या च्वाइस सेंटरों में जाकर आसानी से आयुष्मान वय वंदन योजना कार्ड बनवा सकते हैं। दस्तावेजों में केवल आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। आधार कार्ड नंबर होने से आसानी से बुजुर्ग यह कार्ड बनवा सकते हैं।

जिले में 70 प्लस आयु वाले बुजर्ग

ब्लाक/शहर ग्रामीण शहरी

कटघोरा 4785 860

करतला 8010 —-

कोरबा 7094 11475

छुरीकला 01 356

पाली 8805 177

पोड़ीउपरोड़ा 8068 —-

बुजर्गों को इस योजना से यह लाभ होगा

  1. कार्ड होल्डर बुजुर्ग पांच लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
  2. कार्ड बनवाने के लिए इनकम की कोई बाध्यता नहीं, हर किसी का कार्ड बनेगा।
  3. जिनके पास पहले से आयुष्मान कार्ड है उन्हें नई सुविधा का भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
  4. योजना से लाभ लेने के लिए बीमारी में किसी तरह की वेंटिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा।आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट

Hindi News / Korba / Ayushman Card: 70 साल बुजुर्गों का बन रहा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त ईलाज

ट्रेंडिंग वीडियो