5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालको कर्मचारियों को मिला नए वेज रिवीजन का फायदा

बालको में लंबे इंतजार के बाद नए वेज रिवीजन पर अमल शुरू हो गया है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नए बेसिक के आधार पर हिसाब दिया जा रहा है। कर्र्मचारियों को दिसंबर के वेतन के साथ एरियर्स का भुगतान कर दिया गया है। राशि बैंक खाते में जमा कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jan 04, 2017

BALCO employees had the advantage of the new wage

BALCO employees had the advantage of the new wage revision

कोरबा.
बालको में लंबे इंतजार के बाद नए वेज रिवीजन पर अमल शुरू हो गया है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नए बेसिक के आधार पर हिसाब दिया जा रहा है। कर्र्मचारियों को दिसंबर के वेतन के साथ एरियर्स का भुगतान कर दिया गया है। राशि बैंक खाते में जमा कर दी गई है।


बालको में नया वेज रिवीजन एक अप्रैल 2014 से लागू होना है। इसमें देरी हो रही थी। इसके लिए श्रमिक संगठनों ने लंबी लड़ाई लड़ी। आंदोलन किया गया। कई दौर की चर्चा के बाद भी वेज रिवीजन को अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा थ। प्रबंधन व श्रमिक संगठन अपने प्रस्ताव पर अड़े हुए थे। मामला अंत में तीसरे पक्ष में चला गया। प्रबंधन ने सहायक श्रमायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आवेदन लगा था।


बाद में श्रमिक संगठनों ने दो पक्षों के बीच ही चर्चा कराने पर जोर दिया। वार्ता के बाद आठ श्रमिक संगठनों ने 23 प्रतिशत वेतन में वृद्धि व चार प्रतिशत सालाना इंक्रीमेंट पर सहमति दे दी। हालांकि श्रमिक संगठन इंटक ने अब तक समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है।


इधर प्रबंधन द्वारा नए वेज रिवीजन पर अमल शुरू कर दिया गया है। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नए बेसिक के आधार पर हिसाब बताया जा रहा है। कर्मचारियों में दिसंबर के वेतन के साथ एरियर्स का भुगतान किया गया है। मंगलवार को बैक खाते में राशि जमा कर दी गई। अप्रैल 2014 से रकम की गणना होने से राशि करोड़ों में है। हालांकि प्रबंधन द्वारा वेज रिवीजन में देरी होने पर 19 प्रतिशत अंतरिम राहत का भुगतान किया जा रहा था। यह राशि घटाकर शेष रकम एरियर्स के रूप में भुगतान किया गया है। अब जनवरी के वेतन की गणना नए बेसिक के आधार पर की जाएगी।