
धान की फसल देखने गए ग्रामीण पर तीन भालुओं ने किया हमला, बेहोश होकर गिरे ग्रामीण को मरा समझकर छोड़ा
कोरबा. धान की फसल देखने पहुंचे ग्रामीण पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। सिर से मांस को नोंच लिया। ग्रामीण बेहोश होकर खेत में गिर गया। इसके बाद उसे मरा समझकर भालू छोड़ गए। होश आने पर घायल ग्रामीण करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा। उसे निजी गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर ग्रामीण को सिम्स रेफर किया गया है।
घटना विकासखंड कोरबा अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित ग्राम रपता की है। गांव में रहने वाला मंगलू मंझवार सोमवार सुबह करीब सात बजे घर से दूर जंगल किनारे खेत में लगी धान की फसल को देखने गया था। वह खेत पहुंचा ही थी कि पीछे से तीन भालुओं ने मंगलू पर हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए वह जोर जोर से चिल्लाने लगा। लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था। मंगलू को मदद नहीं मिली। तीनों भालू ने मंगलू के सिर से मांस को नोंच लिया। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया। भालू के हमले में बेहोश होकर मंगलू खान खेत में गिर गया। भालुओं ने मंगलू को सूंघा। शरीर से कोई हरकत नहीं होने पर मरा हुआ समझकर छोड़ दिया। भालू जंगल की ओर चले गए।
इसके थोड़ी के बाद बेहोश मंगलू को होश आया। खून से लथपथ मंगलू घर पहुंचा। उसे लेमरू के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टर ने घायल को कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया। उसे निजी गाड़ी में कोरबा पहुंंचाया गया। मंगलू का हाल जानने वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे। उसे ५०० रुपए की मदद की। इलाज पर आने वाली खर्च वहन करने की जानकारी दी। डॉक्टर ने मंगलू की गंभीर स्थिति को देखकर करीब ११.३० बजे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि गांव रपता और इसके आसपास स्थित ग्रामों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल जाने से बचने के लिए कहा गया है।
Published on:
27 Aug 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
