6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Incident: पिकनिक मनाने गया युवक पानी में डूबा, मौत से मचा कोहराम, ओडिशा का रहने वाला था मृतक

Big Incident: दुर्ग से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक परसाखोला में डूब गया, उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद कर लिया।

2 min read
Google source verification
मौत (Photo source- Patrika)

मौत (Photo source- Patrika)

Big Incident: दुर्ग से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा एक युवक परसाखोला में डूब गया, उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद कर लिया। शव को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्च्यूरी में रखा गया है। युवक के मौत की सूचना से परिवार में मातम पसरा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रविवार को दुर्ग में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक-युवती ट्रेन से कोरबा पहुंचे। यहां से उन्होंने दो ऑटो को बुक किया। ऑटो पर बैठकर युवक-युवतियों का समूह परसाखोला गया। दिन भर उन्होंने अलग-अलग स्थान पर घुमा, प्राकृतिक वातावरण को देखा।

शाम करीब 4 बजे कुछ युवकों की इच्छा परसाखोला के जलाशय में स्नान करने की हुई। इसमें 23 साल का आशीष सिंह भी शामिल था। आशीष अपने दोस्तों के साथ परसाखोला के वाटरफॉल में स्नान के लिए उतर गया। इसी दौरान आशीष का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में समा गया। कुछ क्षण तक जब आशीष उपर नहीं आया तो पास में खड़े दोस्तों को संदेह हुआ। उन्होंने आसपास आशीष की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला।

वॉटरफॉल के पास एक बड़े गड्ढे में फंस गया था मृतक

दोस्तों के बीच चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर पास में खडे़ लोग पहुंचे। जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी मौके पर आए। उन्होंने आशीष को खोजने का प्रयास किया लेकिन आशीष का शरीर परसाखोला वॉटरफॉल के पास एक बड़े गड्ढे में फंस गया था। उसकी खोजबीन के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से गोताखोरों ने आशीष के शव को पानी से बाहर निकाला।

परसाखोला में अपने दोस्त का शव देखकर युवक-युवतियों के बीच चीख-पुकार मच गया। पुलिस ने शव को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा है। पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना आशीष के माता-पिता को दी गई है। उनके कोरबा पहुंचने पर कानूनी कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

ओडिशा का रहने वाला है मृतक, दुर्ग में कर रहा था कोचिंग

मृतक आशीष सिंह मूलत: ओड़िसा के रायगढ़ा का रहने वाला है। वह दुर्ग में रहकर एक इंग्लिश स्पोकिंग कोचिंग में पढ़ाई करता था। रविवार को आशीष अपने दोस्तों के साथ दुर्ग से कोरबा पहुंचा था। बताया जाता है कि कोरबा में रहने वाले आशीष के दोस्तों ने उसे परसाखोला वॉटरफॉल के बारे में बताया था।

इसे देखने के लिए आशीष उत्साहित था। लेकिन उसे परसाखोला के पास स्थित पानी से भरे खोह का अंदाजा नहीं था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में समा गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब आशीष का परिवार अपने घर में दीपावली की तैयारी कर रहा था। घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली है। उसके घर में मातम पसरा है।