25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: नामांकन रैली में भाजपा ने दिखाई ताकत… लखन, ननकीराम समेत चारों प्रत्याशियों ने भरा फार्म

CG Election 2023: शुक्रवार को भाजपा ने नामांकन रैली के बहाने अपनी ताकत दिखाई।

2 min read
Google source verification
,

CG Election 2023: नामांकन रैली में भाजपा ने दिखाई ताकत... लखन, ननकीराम समेत चारों प्रत्याशियों ने भरा फार्म

कोरबा। CG Election 2023: शुक्रवार को भाजपा ने नामांकन रैली के बहाने अपनी ताकत दिखाई। घंटाघर से शुरु हुई रैली कोसाबाड़ी तक पहुंची। यहां से चारों विधानसभा के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट नामांकन दाखिल करने रवाना हुए। यह पहला मौका था जब भाजपा ने इतनी अधिक संख्या में भीड़ जुटाई।

यह भी पढ़ें: CG Election Breaking : चुनाव से पहले महासमुंद में बड़ा धमाका.. पूर्व उप सरपंच के घर को बम से उड़ाने की साजिश, मचा हड़कंप

घंटाघर चौक पर कार्यकर्ता अधिक संख्या में सुबह 10 बजे से पहुंचने लगे थे। करीब 12 बजे नामाकंन रैली कोसाबाड़ी के लिए रवाना हुई। सबसे अधिक भीड़ कोरबा और रामपुर विधानसभा से पहुंचे थे। कटघोरा और पाली तानाखार से भी ग्रामीण शामिल हुए। यहां से कार्यकर्ताओं और आम लोगों के हुजूम के बीच चारों प्रत्याशी कोरबा से लखनलाल देवांगन, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद पटेल और पाली तानाखार से रामदयाल उइके भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए। हालांकि नामांकन रैली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विलंब से पहुंचे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: चुनावी साल में खरीफ फसल के लिए रिकॉर्ड 21 हजार 969 किसानों ने लिया कृषि लोन

कोसाबाड़ी में रैली पहुंचने के बाद मुंडा ने रैली को सम्बोद्धित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते पांच साल में जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ है उसे उखाड़ फेंकने का अब समय आ चुका है। उन्होनें कोरबा के डीएमएफ फंड के घोटाले पर बोला कि जिस तरह से इस फंड पर जितने भी घोटाले किए गए हैं, बीजेपी की सरकार बनते ही सभी की जांच कराकर जिम्मेदारों को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस विधानसभा सीट में जीत दर्ज करने वाले बनते हैं मुख्यमंत्री, तीन बार ऐसा हुआ, महिला वोटर तय करती हैं विधायक

गोंगपा ने वीआईपी मार्ग पर किया शक्ति प्रदर्शन

गोेड़वाना गणतंत्र पार्टी के पाली तानाखार प्रत्याशी तुलेश्वर मरकाम ने भी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। बुधवारी बाजार तिराहे से नामांकन रैली पैदल तानसेन चौक तक पहुंची। सैकड़ों की संख्या में गोंगपा कार्यकर्ता शामिल हुए। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी इस बार मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। नामांकन दाखिल करने के बाद तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि पाली तानाखार कांग्रेस के राज को देख चुकी है। इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

शुक्रवार को चारों विधानसभा से कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से लखन लाल देवांगन , आम आदमी पार्टी से शत्रुघन साहू एवं विशाल केलकर, बहुजन समाज पार्टी से धनंजय चंद्रा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोटिक से योगेश कुमार साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रकाश दास महंत, आम आदमी पार्टी से चंद्रकांत डिक्सेना, बहुजन समाज पार्टी से सत्यजीत एवं भारतीय जनता पार्टी से प्रेमचंद पटेल ने नामांकन दाखिल किया। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय से सुनीता देवी कंवर, बहुजन समाज पार्टी से जगत राम तथा भारतीय जनता पार्टी से ननकीराम कंवर ने नामांकन दाखिल किया। पाली-तानाखार क्षेत्र से गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से तुलेश्वर सिंह मरकाम, निर्दलीय से आनंद कुमार तंवर एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस से दुलेश्वरी सिदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: करवा चौथ और संकष्टी चतुर्थी 1 नवम्बर को, सर्वार्थ सिद्धि और शिवयोग में मनाई जाएगी

कलेक्ट्रेट में रहा दिग्गजों का जमावड़ा

शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के दौरान दोनों ही प्रमुख पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। गोंगपा, आप समेत अन्य क्षेत्रीय दल की सक्रिय रही। चारों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यकाल में प्रत्याशियों व समर्थक दोपहर चार बजे तक प्रक्रिया पूरी करते रहे। 30 तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।