
ट्रांसपोर्टरों ने डबल लेन को बनाया सिंगल लेन, कार्रवाई करने में निगम के कांप रहे हाथ
कोरबा. स्टेडियम से तुलसीनगर सब स्टेशन और सीएसईबी चौक मार्ग को करोड़ों रूपए की लागत से डबललेन बनाया गया था, लेकिन इसके सिंगललेन पर ट्रांसपोर्टरों ने कब्जा कर लिया है। एक लेन में ही भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन गुजरते हैं। निगम अमला इन ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने से हाथ कांप रहे हैं। टीपीनगर क्षेत्र की दो प्रमुख सड़क और दोनों ही बदहाल हो चुकी थी। इसका सबसे अधिक विरोध ट्रांसपोर्टरों ने किया था। उसके बाद स्टेडियम से तुलसीनगर सबस्टेशन तक और स्टेडियम तिराहे से लेकर अशोक वाटिका मार्ग पर पेट्रोल पंप तक नगर निगम द्वारा डबललेन कांक्रीट की सड़क बनाई गई थी।
सड़क निर्माण हुए लगभग ढाई साल हो चुके हैं। शुरूआती दौर पर ट्रांसपोर्टर सड़क किनारे वाहनों को अवैध रूप से पार्किंग कर देते थे। निगम अमले की कार्रवाई ना होते देख ट्रांसपोर्टरों व सड़क किनारे के व्यवसायियों ने डबललेन की एक लेन को पूरी तरह से कब्जा करना शुरू कर दिया। अब दोनों ही मार्ग पर डबललेन की जगह सिंगललेन मार्ग ही शेष रह गयी है।
डिवाइडर नहीं
उक्त दोनों ही मार्ग को करोड़ों की लागत से बनाई गई। लेकिन इसमें स्टेडियम से लेकर तुलसीनगर सबस्टेशन तक डिवाइडर बनाया गया जिससे वाहनों की पार्किंग बेतरतीब भी होती है तो वाहन चालकों को परेशानी नहीं होती है।
दिन भर में 500 से ज्यादा वाहनों का आवागमन
इस सड़क पर धूल का गुबार इतना अधिक है कि सामने चल रहे वाहन नहीं दिखाई पड़ते। यही वजह थी कि इस मार्ग को डबललेन बनाया गया ताकि आवागमन में छोटे वाहन चालकों को परेशानी ना हो। अब सिंगललेन सड़क पर ५०० से ज्यादा वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। ऐसे में दिन भर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। दुर्घटना की आंशका भी बनी रहती है।
संयुक्त टीम करे कार्रवाई
इस मार्ग को खाली कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अमले को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की जरूरत है। दोनों तरफ सड़क को पूरी तरह फ्री रखना चाहिए। लेकिन इस मार्ग पर आने से कई जगह जाम में फंसा रहना पड़ता है। गौरतलब है कि एसपी ने पिछले दिनों सभी ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर पार्किंग पर ही वाहनों को खड़ी करने की हिदायत दी गई थी। उसके बाद भी ट्रांसपोर्टरों की मनमानी नहीं थम रही है।
Published on:
10 Jun 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
