
मतगणना को लेकर तैयारियां हुई पूरी
कोरबा। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की 3 दिसंबर को होने वाली गणना के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14- 14 टेबल लगाए गए हैं। हर राउंड में 14- 14 ईवीएम को स्ट्रांग रूम से निकालकर मतों की गणना की जाएगी।
मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले सेवा मतदाताओं के मतों की गणना होगी। ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलैट सिस्टम) से प्राप्त मतों के क्यूआर कोड की स्कैनिंग पहले की जाएगी। इसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। साढ़े आठ बजे के बाद सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना शुरू होगी। कोरबा जिले में विधानसभा की चार सीटें हैं। वोटिंग के लिए आयोग की तरफ से जिले में 1080 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सबसे अधिक 300 मतदान केन्द्र पाली तानाखार और सबसे कम 243 मतदान केन्द्र कोरबा विधानसभा में हैं।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे पहले आएगा। 18 राउंड के बाद जीत हासिल करने वाला प्रत्याशी कोरबा का विधायक बन जाएगा। 19वें राउंड में कटघोरा और 21 राउंड के बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केन्द्र होने के कारण यहां मतों की गणना सबसे लंबी होगी। 22वें राउंड में परिणाम सामने आएंगे।
मतगणना के लिए आयोग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को मतगणना एजेंट बनाने के लिए जिलास्तर पर कार्रवाई शुरू हुई है। निर्धारित प्रारुप में फार्म भरकर तीन- तीन फोटो के साथ प्रत्याशियों की ओर आ संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के पास आवेदन जमा किया गया है। एजेंट के नाम पर आयोग जल्द ही अपनी मोहर लगा देगा।
चाहें तो प्रत्याशी हर टेबल पर जाकर देख सकेंगे गणना
मतगणना के दौरान अभ्यर्थी किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगे। प्रत्याशियों के अभिकर्ता या एजेेंट सिर्फ निर्धारित टेबल पर ही मतगणना का निरीक्षण करेंगे। मतगणना की पूरी कार्रवाई मतगणना प्रेक्षक तथा सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति होगी। इस दौरान प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति एवं प्रेक्षक की निगरानी में रैंडम आधार पर किसी दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों की गणना पूर्ण होने पर पांच वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) का ड्रा के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा।
तीन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
जिले में विधानसभा के चार सीटें हैं। तीन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। इसमें कोरबा, रामपुर और कटघोरा सीट शामिल हैं। कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने कड़ी टक्कर दी है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ननकीराम कंवर के लिए जीत की राह आसान नहीं है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच कड़ा संघर्ष है। वहीं जिले की पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच हुए मुकाबले को भाजपा ने त्रिकोणीय बना दिया है। इस सीट पर सभी की नजर है।
Published on:
30 Nov 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
