7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Elephant: दंतैल हाथी को देख मचा हड़कंप, पति-पत्नी और दो बच्चे घंटों फंसे रहे घर के अंदर

CG Elephant: कोरबा जिले मोरगा के जूनापारा में एक दंतैल हाथी ग्रामीण के घर के चौखट पर पहुंच गया। हाथी को देखकर बस्ती में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
CG Elephant News

CG Elephant: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले मोरगा के जूनापारा में एक दंतैल हाथी ग्रामीण के घर के चौखट पर पहुंच गया। हाथी को देखकर बस्ती में हड़कंप मच गया। जब दंतैल हाथी ग्रामीण के चौखट तक पहुंचा तब घर में परिवार के चार सदस्य मौजूद थे। अपनी जान बचाने सभी ने खिड़की दरवाजे को बंद कर लिया। दंतैल को भगाने के लिए वन विभाग की हुल्ला पार्टी भी पहुंची लेकिन हुल्ला पार्टी के हूटर और पटाखों की आवाज से भी हाथी भागने को तैयार नहीं था।

CG Elephant: देर रात तक वन विभाग का हुल्ला पार्टी दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए प्रयास करता रहा। घटना रविवार शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगो थाना क्षेत्र में मोरगा स्थित है। इससे थोड़ी दूरी पर जूनापारा बस्ती है। रविवार की शाम 11 हाथियों का एक दल बस्ती के करीब आ गया। 10 हाथी बस्ती के आसपास लगे धान की फसल को चट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: CG elephants: 8 हाथियों ने पहले ढहा दिया घर, फिर जान बचाकर भाग रहे 2 भाइयों को कुचलकर मार डाला

CG Elephant: घर के बाहर खड़ा हुआ दंतैल हाथी

इस बीच एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर बस्ती में रहने वाले ग्रामीण चिरमिरिया के घर की चौखट पर आ गया। हाथी को देखकर ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अपने घरों को छोड़कर ग्रामीण एक स्थान पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। हुल्ला पार्टी भी बिना देरी किए मौके पर पहुंची। हूटर बजाकर हुल्ला पार्टी ने दंतैल हाथी को ग्रामीण के घर के पास से भगाने का प्रयास किया मगर दंतैल हाथी दो-चार कदम चलने के बाद फिर वहीं पहुंच गया।

बताया जाता है कि जब दंतैल हाथी पहुंचा उस समय जूनापारा में चिरमिरिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में मौजूद था। हाथी को देखकर परिवार ने आनन-फानन में घर के खिड़की-दरवाजे को बंद कर दिया। घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ और वन विभाग की हुल्ला पार्टी देर रात तक खड़ी थी मगर समाचार लिखे जाने तक हाथी इधर-उधर नहीं हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

कोरबा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग