
CG Elephant: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा वनमंडल में एक माह के भीतर चार ग्रामीणों को मार चुका दंतैल हाथी हसदेव नदी को पार कर कोरबा वनमंडल में दाखिल हो गया है। दंतैल बालको परिक्षेत्र के ग्राम कछार स्थित जंगल के आसपास विचरण कर रहा है।
CG Elephant: इससे कोरबा वनमंडल में ग्राम कछार और इसके आसपास रहने वाले लोगाें की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीण अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वन विभाग हाथी की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कछार के आसपास स्थित गांव में मुनादी कराई जा रही है। लोगों से कहा जा रहा है कि घरों से बाहर नहीं निकले। जंगल जाने से बचें।
बताया जाता है कि गुरूवार की रात कटघोरा वनमंडल में एक ग्रामीण को मारने के बाद दंतैल हाथी वन परिक्षेत्र चैतमा की तरफ बढ़ गया था। यहां से जटगा होकर एतमानगर वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ और गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दंतैल हाथी ने ग्राम पाथा के करीब हसदेव नदी को रात में पार किया।यहां से निकलकर दंतैल बालकोनगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम कछार के जंगल पहुंचा। क्षेत्र में हाथी को देखकर स्थानीय लोगाें ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम गांव कछार के पास पहुंची और गांव में मुनादी कराने की कार्रवाई शुरू की। गौरतलब है कि दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर अकेला विचरण कर रहा है। वर्तमान में यह हाथी बेहद आक्रमक है। मौका मिलते ही लोगाें को मार देता है।
Updated on:
07 Sept 2024 10:55 am
Published on:
07 Sept 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
