
CG Fraud News: कोरबा जिले के एक धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का झांसा देकर एक लाख 70 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक युवक केस दर्ज किया है। आरोपी का नाम दानिश खान है, जो मानिकपुर चौकी अंतर्गत गायत्री नगर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि ढोढ़ीपारा में अप्पूगार्डन के पास रहने वाला मनोज कुमार यादव प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। वर्ष 2022 में उसकी मुलाकात दानिश खान के साथ हुई। दानिश ने उसे कोरबा के धान खरीदी केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का आश्वासन दिया।
चूँकि दोनों के बीच पुराना परिचय था। इसके लिए मनोज को दानिश की बातों पर भरोसा हो गया और उसने हामी भर दिया। मनोज का आरोप है कि दानिश के कहने पर उसने कुछ और रुपए दानिश को दिया। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत मानिकपुर चौकी दर्ज कराई।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दानिश के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। चॅूंकि दो साल पुराना है। इसलिए पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत इसमें धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
Published on:
27 Apr 2025 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
