30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: कोरबा में ACB की बड़ी कार्रवाई! घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया ASI, धमकी देकर मांगे थे इतने रुपए

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। एसीबी की टीम ने कोतवाली थाने में पदस्थ ASI मनोज मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डीजल चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: कोरबा में ACB की बड़ी कार्रवाई! घूस लेते रंगे हाथों पकड़ाया ASI, धमकी देकर मांगे थे इतने रुपए

CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोरबा में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एएसआई मनोज पर एक बोलेरो मालिक को डीजल चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप है।

CG News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया एएसआई

मामले की जानकारी देते हुए एसीबी की टीम ने बताया कि मनोज मिश्रा कोतवाली थाने में तैनात है। उसे 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास पकड़ा गया है। मामला पिछले माह की 11 तारीख से जुड़ा है। जब वाहन मालिक ग्राम केसला कटघोरा निवासी पंचराम चौहान की बोलेरो रात लगभग एक बजे बारात से घर लौटी थी।

यह भी पढ़ें: ACB-EOW Raid in Bastar: बस्तर में ACB-EOW की टीम का छापा, DFO समेत इन कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी

उसी समय हरदीबाजार थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, पंचराम के घर पहुंचा और बोलेरो में कोयला खदान से डीजल चोरी का आरोप लगाया। रात को ही गाड़ी को हरदीबाजार थाने में ले जाने के लिए कहा।

रफा-दफा करने मांगा था 50 हजार

CG News: रात को ही मनोज बोलेरो को हरदीबाजार थाना ले जा रहा था। रास्ते में एएसआई ने गाड़ी रोक लिया और पंचराम को केस रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग किया। अन्यथा उसके उपर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। पंचराम रिश्वत देने का तैयार हो गया। लेकिन वह पैसे नहीं दे रहा था। तब से एएसआई मनोज उसे डरा-धमका रहा था।

Story Loader