7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आम तोड़ रही बहू को देख जेठ खुद को रोक नहीं पाया और.. मचा बवाल, थाना पहुंचा मामला

CG News: नशे में चूर जेठ ने बहू के साथ जो किया इलाके में खलबली मच गई। दरअसल आम तोड़ने को लेकर जेठ ने बहू पर अपना गुस्सा निकाला। यह मामला थाना पहुंच गया है..

less than 1 minute read
Google source verification
cg news, Bango police station news

बांगो पुलिस स्टेशन ( File Photo - Patrika )

CG News: आम तोड़ने को लेकर जेठ और बहू में इस कदर विवाद हो गया कि मामला थाना पहुंच गया। मारपीट में बहू का सिर फट गया। इधर परिवारिक विवाद को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की भी की। यह मामला बांगो क्षेत्र के ग्राम रिंगनिया नवापारा का है। बताया गया कि सार्वजनिक आम को तोड़ने पर युवक ने महिला पर लकड़ी से हमला कर दिया। घटना में महिला का सिर फट गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

CG News: शराब के नशे में दी गाली-गलौज

पुलिस ने बताया कि ग्राम रिंगनिया नवापारा निवासी सालिकराम देवांगन ने घर के पास रहने वाले उसका बड़ा भाई मालिकराम पर मारपीट का आरोप लगाया है। सालिक का आरोप है कि उसकी पत्नी रेखा बाई और उसका पुत्र राजेश देवांगन सार्वजनिक आम को तोड़ने के लिए घर के बाड़ी में गए थे। आम तोड़ रहे थे। इस बीच उसका बड़ा भाई मालिकराम देवांगन शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करते हुए डंडे से रेखा के सिर पर हमला कर दिया। घटना में उसका सिर फट गया।

यह भी पढ़ें: CG News: नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए चलाया गया विशेष अभियान, देखे Video…

लहुलूहान हालत में थाना पहुंचे

मारपीट की घटना के बाद पीड़ित महिला थाना पहुंचकर जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इधर मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर इलाके में खलबली मच गई। बताया गया कि परिवार में पहले से मनमुटाव था वहीं अब जेठ ने महिला के साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।