
बांगो पुलिस स्टेशन ( File Photo - Patrika )
CG News: आम तोड़ने को लेकर जेठ और बहू में इस कदर विवाद हो गया कि मामला थाना पहुंच गया। मारपीट में बहू का सिर फट गया। इधर परिवारिक विवाद को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की भी की। यह मामला बांगो क्षेत्र के ग्राम रिंगनिया नवापारा का है। बताया गया कि सार्वजनिक आम को तोड़ने पर युवक ने महिला पर लकड़ी से हमला कर दिया। घटना में महिला का सिर फट गया। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम रिंगनिया नवापारा निवासी सालिकराम देवांगन ने घर के पास रहने वाले उसका बड़ा भाई मालिकराम पर मारपीट का आरोप लगाया है। सालिक का आरोप है कि उसकी पत्नी रेखा बाई और उसका पुत्र राजेश देवांगन सार्वजनिक आम को तोड़ने के लिए घर के बाड़ी में गए थे। आम तोड़ रहे थे। इस बीच उसका बड़ा भाई मालिकराम देवांगन शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करते हुए डंडे से रेखा के सिर पर हमला कर दिया। घटना में उसका सिर फट गया।
मारपीट की घटना के बाद पीड़ित महिला थाना पहुंचकर जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इधर मामूली बात पर हुए विवाद को लेकर इलाके में खलबली मच गई। बताया गया कि परिवार में पहले से मनमुटाव था वहीं अब जेठ ने महिला के साथ मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
27 May 2025 06:09 pm
Published on:
27 May 2025 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
