
CG News: कोरबा जिले में पताढ़ी में निर्माण कार्य के दौरान कॉलम भरभरा कर जमीन पर गिर गया। हादसे में दो मजदूर कॉलम में दब गए। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गांव में संचालित मारुती एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्थान की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। मजदूर नींव की खुदाई करने में जुटे हुए थे। निर्माण स्थल पर कॉलम भरभरा कर गिर गया। हादसे में कार्यस्थल पर मौजूद महिला सहित दो मजदूर गिरे हुए कॉलम के नीचे दब गए। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को कोसाबाड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान गांव में रहने वाली उर्मिला ने दम तोड़ दिया। एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि हादसे के बाद घायल महिला को कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों की जांच की जा रही है, और यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
28 Feb 2025 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
