3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: देवपहरी जलप्रताप में दो लड़के और तीन लड़कियां फंसीं, मचा हड़कंप…

CG News: कोरबा जिले में जिला मुख्यालय से कोसों दूर देवपहरी के गोविंद झुंझ जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए दो परिवार के पांच सदस्य तेज बहाव में फंस गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: देवपहरी जलप्रताप में दो लड़के और तीन लड़कियां फंसीं, मचा हड़कंप...(photo-patrika)

CG News: देवपहरी जलप्रताप में दो लड़के और तीन लड़कियां फंसीं, मचा हड़कंप...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जिला मुख्यालय से कोसों दूर देवपहरी के गोविंद झुंझ जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए दो परिवार के पांच सदस्य तेज बहाव में फंस गए हैं। इसमें लड़कियां और दो लड़के शामिल है। झरना और इसके आसपास पानी का बहाव अधिक होने से बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। कोरबा में अपदा प्रबंधन की एक टीम को बोट के साथ घटनास्थल पर रवाना किया गया है।

CG News: घूमने के लिए पहुंचे थे दो परिवार के सदस्य

जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर चोरनई नदी पर गोविंद झुंझ जलप्रपात स्थित है। बारिश से नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण जलप्रपात के आसपास बहाव काफी तेज है। बताया जाता है कि सोमवार को कोरबा और दीपका में रहने वाले दो परिवार के सदस्य घूमने के लिए दोपहरी पहुंचे।

शाम को लगभग चार बजे थे कि परिवार में शामिल दो युवक और तीन युवतियां जलप्रपात के नीचे झरने को देखने के लिए पहुंचे। यहां मोबाइल से फोटो खींचने लगे। इसबीच चोरनई नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है।

बहाव देखकर युवक युवतियां डर गए

जलप्रपात से पानी काफी तेजी से बहने लगा। जिस स्थान पर लड़के लड़कियां खड़े थे उसके चारों ओर से पानी प्रवाहित होने लगा। उन्होंने बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आसपास पानी का बहाव देखकर युवक युवतियां डर गए। उन्होंने मदद के लिए कोरबा स्थित अपने परिवार से संपर्क किया। जानकारी प्रशासन को दी गई।

घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंची लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि टीम उन्हें सुरक्षित बाहर नहीं निकाल सकी। तब कोरबा से आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को बोट के साथ दोपहरी रवाना किया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक युवतियों को गोविंद झुंझ जलप्रपात से बाहर नहीं निकाला जा सका था।