
Chhattisgarh Road Accident: कोरबा बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शव को पुलिस ने कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में रखवा दिया है। गंभीर रुप से घायल युवक को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी से जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है।
घटना बांगो थाना क्षेत्र के घुमानीडांड तान नदी पुल पर मंगलवार की रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुल पर एक ट्रैक्टर खड़ी थी। सड़क पर अंधेरा होने से तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी-19एमएफ-9670 के चालक को ट्रैक्टर नजर नहीं आया और बाइक सीधे ट्रैक्टर से जा टकरायी। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने डॉयल 112 को कॉल किया। टीम मौके पर पहुंची।
Korab Road Accident: दोनों को पोड़ी उपरोड़ा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत एक युवक को मॄत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक को गंभीरावस्था में पोड़ी उपरोड़ा से जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है। घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Published on:
22 Feb 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
