11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा में हादसा! तेज रफ्तार बाइक खड़ी ट्रैक्टर में जा घुसी, एक युवक की मौत..दूसरा गंभीर

Korba Accident News: कोरबा बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
accident2.jpg

Chhattisgarh Road Accident: कोरबा बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के शव को पुलिस ने कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्च्युरी में रखवा दिया है। गंभीर रुप से घायल युवक को पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी से जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े: Aayega to Modi: रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में लगा 'आएगा तो मोदी' के नारे, जमकर हुआ हंगामा

घटना बांगो थाना क्षेत्र के घुमानीडांड तान नदी पुल पर मंगलवार की रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुल पर एक ट्रैक्टर खड़ी थी। सड़क पर अंधेरा होने से तेज रफ्तार बाइक क्रमांक एमपी-19एमएफ-9670 के चालक को ट्रैक्टर नजर नहीं आया और बाइक सीधे ट्रैक्टर से जा टकरायी। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने डॉयल 112 को कॉल किया। टीम मौके पर पहुंची।

Korab Road Accident: दोनों को पोड़ी उपरोड़ा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत एक युवक को मॄत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक को गंभीरावस्था में पोड़ी उपरोड़ा से जिला अस्पताल कोरबा रेफर किया गया है। यहां उसका इलाज जारी है। घटना के लगभग 24 घंटे बाद भी पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर दोनों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: कोरबा के जंगल में मिला ढाई साल के बच्चे की लाश, गला रेतकर प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश