29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Theft Case: सूने मकान में चोरी… सोने-चांदी, लैपटॉप सब गायब, दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

CG Theft Case: कोरबा जिले में पुलिस ने दीपका के सूने मकान में हुई चोरी के मामले में दो लोगों को पकड़ा है। दोनों से चोरी का सामान बरामद किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chori

CG Theft Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने दीपका के सूने मकान में हुई चोरी के मामले में दो लोगों को पकड़ा है। दोनों से चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दीपका क्षेत्र के एक सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और घर से लैपटॉप की चोरी की थी।

यह भी पढ़ें: CG Theft Case: एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के डिप्टी डायरेक्टर के घर में घुसे चोर, 10 लाख से ज्यादा का माल लेकर हो गए फुर्र

CG Theft Case: सामान किया गया बरामद

इसकी सूचना मकान मालिक आशीष जायसवाल की ओर से की गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। उसने तीन नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पुलिस ने इस मामले में दीपका झाबर के रहने वाले अरूण शर्मा 19 वर्ष और शिवा राणा 20 वर्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आपको बता दें कीं दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन नाबालिग बच्चे भी पुलिस के गिरफ्त में है। आरोपियाें के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया है। बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों कोर्ट में पेश कर यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।