scriptजब्त 800 पेटी शराब को आबकारी विभाग ने माना अवैध, हॉलमार्क वाली सील नहीं, परमिट भी जांच में पाई गई फर्जी | Chhattisgarh Election Illegal liquor case | Patrika News

जब्त 800 पेटी शराब को आबकारी विभाग ने माना अवैध, हॉलमार्क वाली सील नहीं, परमिट भी जांच में पाई गई फर्जी

locationकोरबाPublished: Nov 11, 2018 08:54:40 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– विधायक जय सिंह का आरोप, भाजपा वाले भेज रहे थे शराब

जब्त 800 पेटी शराब को आबकारी विभाग ने माना अवैध, हॉलमार्क वाली सील नहीं, परमिट भी जांच में पाई गई फर्जी

जब्त 800 पेटी शराब को आबकारी विभाग ने माना अवैध, हॉलमार्क वाली सील नहीं, परमिट भी जांच में पाई गई फर्जी

कोरबा. बिलासपुर से मेटाडोर में अंबिकापुर भेजी जा रही ८०० पेटी शराब को आबकारी विभाग ने अवैध माना है। शनिवार रात हुए बवाल के बाद रविवार को मेटाडोर का तिरपाल खोला गया और इसकी जांच की गई। इसमें इस बात का खुलासा हुआ है। शराब की बोतलों पर आबकारी विभाग के हॉलमार्क वाली सील नहीं लगी है।गाड़ी से मिली शराब परिवहन की परमिट भी जांच में फर्जी पाई गई है।
रविवार को सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी मंजूलता कसेर की उपस्थिति में कांग्र्रेसियों के सामने मेटाडोर से तिरपाल हटाया गया। शराब की बोतल को पेटियों से निकालकर जांच चालू की गई। गाड़ी पर एक-एक पाव वाली ८०० पेटी शराब मिली, लेकिन शराब की बोतल पर छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग की हॉलमार्क वाली सील नहीं लगी थी। शराब परिवहन के लिए जारी की गई परमिट भी आबकारी विभाग की जांच में फर्जी पाई गई है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आबकारी विभाग ने शराब को अवैध माना है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें
निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने शराब से भरा मेटडोर पकड़ा, आबकारी विभाग सरकारी बताकर जांच से किया इंकार, विधायक थाने पहुंचकर ये किया…

कटघोरा में पकड़ाई थी मेटाडोर
शनिवार की रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १११ पर कटघोरा मीरा टॉकीज के पास निर्वाचन आयोग की उडऩदस्ता टीम ने मेटाडोर को रोका था। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। आयोग की टीम ने मेटाडोर को कटघोरा थाने के हवाले कर दिया था। गाड़ी अभी पुलिस की अभिरक्षा में है। इस पर लोड शराब बिलासपुर की एक फैक्ट्री से कटघोरा के रास्ते अंबिकापुर भेजी जा रही थी।

कांग्रेस का आरोप भाजपा पर
इधर, कांग्रेस का आरोप है कि शराब भाजपा की है। इसे चुनाव में बांटने के लिए अंबिकापुर पहुंचाया जा रहा था। विधायक जयसिंह अग्रवाल का आरोप है कि गाड़ी बिलासपुर के वेलकॉम विसलरी से निकली थी। इसकी सूचना विधायक को उनके सूत्रों ने दी थी। विधायक का आरोप है कि गाड़ी का ड्राइवर थाने से भागा है। शराब को प्रशासनिक अफसरों की शह पर बांटा जा रहा है।

– मेरे विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि बिलासपुर के वेलकम बिसलरी से ८०० पेटी शराब कटघोरा के रास्ते कोरबा भेजी जा रही है। इसकी तस्दीक करने मैं खुद थाने पहुंचा, पुलिस ने ट्रक ड्रायवर व बिसलरी के कर्मचारी को थाने से भगाने में मदद की, प्रशासनिक अधिकारियों ने रिस्पांस नहीं दिया। मैंने इसकी शिकायत आब्जर्वर से की है- जय सिंह अग्रवाल, विधायक कोरबा
– गाड़ी पर ८०० पेटी शराब है। इसे बिलासपुर से अंबिकापुर भेजा जा रहा था। शराब की बोतल पर हॉलमार्क वाली सील नहीं लगी है। प्रारंभिक जांच में शराब अवैध पाई गई है। आगे की जांच की जा रही है- मंजूलता कसेर, सहायक आबकारी अधिकारी, कोरबा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो