
जनता कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन द्वारा नींबू-मिर्ची बांधने के नाम पर की गुंडागर्दी, स्कूल प्रबंधन ने की पुलिस से शिकायत
कोरबा. जनता कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन द्वारा नींबू मिर्ची बांधने के नाम पर स्कूल में जबरन प्रवेश कर गाली-गलौज कर गुंडागर्दी करने की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने बालको थाने में की है। जिसमें पुलिस जांच कर रही है। मंगलवार की दोपहर छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) के जिला अध्यक्ष अशीष गुप्ता सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी जिले में निजी स्कूलों के प्राचार्य को नींबू-मिर्च भेंट कर रहे थे।
संगठन की मानें तो निजी स्कूलों से बुराईयां दूर रहें फीस वृद्धि ना हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा था। कुछ स्कूलों में यह कार्यक्रम सफल भी रहा। मामला तब उलझ गया जब पदाधिकारी सेंट ज़ेवियर स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे।
Read More : Breaking : आखिर ऐसा क्या हुआ कि करतला, भैसमा, रजगामार और इंडस्ट्रियल एरिया हो गया ब्लैकआउट, पढि़ए खबर...
इस दौरान अखिलेश त्रिपाठी, अजय गुप्ता, नूर आलम, श्रीवास्तव, सोनू खान, विवेक शुक्ला, अमित चौधरी, चंद्र प्रकाश, गुरप्रीत सिंह, फारूक खान, संतोष यादव, सुमित सिंह ठाकुर, तनमय सिंह राजपूत, आकाश महंत, राहुल प्रशाद व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जनता कांग्रेस से संबंधित आशीष गुप्ता सहित लगभग 15 युवक स्कूल के प्रवेश द्वार से जबरदस्ती अंदर घुस आए। स्कूल परिसर के भीतर स्टाफ से बदतमीजी और गाली गलौज करने लगे। जब कारण पूछा गया तो युवक गुंडागर्दी पर उतर आए। इस समय स्कूल की कक्षाएं संचालित हो रही थी। अचानक इस तरह के शोर-शराबे से बच्चे भी घबरा गए। इसकी लिखित शिकायत बालको थाने में की है- डॉ. डीके आनंद, प्रबंधक सेंट जेवियर स्कूल
फीस वृद्धि के विरोध स्वरूप स्कूल में हम शांतिपूर्वक नींबू-मिर्चा लगाने गए थे। विवाद करने की कोई मंशा नहीं थी। सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन द्वारा रिती रिवाजों का अपमान किया गया। इसलिए विवाद जैसी स्थिति पैदा हुई - आशीष गुप्ता
सेंट ज़ेवियर स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई शिकायत प्राप्त हुई है। इसकी जांच की जा रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी- प्रमोद सिंह, टीआई बालको
Published on:
26 Jun 2018 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
