
शराब के नशे में बेसुध हुआ ठेकेदार... ईंट व डंडे से की मारपीट, एक महिला समेत 3 घायल
कोरबा। Crime News : पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में युवक ने महिला व मिस्त्री की इंट व डंडे से मारपीट कर दी। बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में कुसमुंडा आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले आरती देवरा को चोटें आई है। आरोपी मोहल्ले में रहने वाला उमेश यादव है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
महिला का पुराना मकान गेवरा बस्ती ठेकेदार मोहल्ले में हैं। निर्माण कार्य के दौरान सामान के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इसे लेकर उमेश यादव मंगलवार को दोपहर लगभग साढे़ तीन बजे उमेश शराब के नशे में आया। दौलत राम की बाइक को डंडा मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे मिस्त्री जितेंद्र कुमार को ईंट से हमला कर दिया। इससे उसे सीने पर चोटें आई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में छिंदपुर में तीन हजार रुपए उधार लेनदेन को लेकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने मिलकर ग्रामीण से मारपीट कर दी। घटना में छिंदपुर निवासी शिवकुमार बियार को चोटें आई है। आरोपी लकेश्वर साहू, उसके पुत्र निलेश साहू व नितिश साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।
Published on:
14 Sept 2023 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
