29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Navratri 2023: मां मड़वारानी में उमड़ी आस्था की भीड़, जयकारे से गुंजायमान हुआ मंदिर

CG Navartari 2023: मंगलवार को जिले में लोग दशहरा उत्सव की तैयारी में जुटे रहे। वहीं मां मड़वारानी मंदिर में षष्ठी के रुप में मां कात्यायनी की आराधना के लिए भक्तों की आस्था उमड़ी।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Navratri 2023: मां मड़वारानी में उमड़ी आस्था की भीड़, जयकारे से गुंजायमान हुआ मंदिर

CG Navratri 2023: मां मड़वारानी में उमड़ी आस्था की भीड़, जयकारे से गुंजायमान हुआ मंदिर

कोरबा। CG News: मंगलवार को जिले में लोग दशहरा उत्सव की तैयारी में जुटे रहे। वहीं मां मड़वारानी मंदिर में षष्ठी के रुप में मां कात्यायनी की आराधना के लिए भक्तों की आस्था उमड़ी। भक्त पांच किलोमीटर पदयात्रा कर पहाड़ की चोटी पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Patrika Interview : ओमप्रकाश माथुर बोले- 5 साल पहले हुई हार का बदला लेने कमर कस चुकी है भाजपा

मां मड़वारानी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। तीन से चार घंटे लंबी कतार में खड़े होकर दर्शन के लिए भक्त आतुर रहे। तब जाकर भक्तों को मां मड़वारानी का दर्शन लाभ मिला। भक्तों ने दरबार में मत्था टेककर आर्शीवाद लिया।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: नक्सलियों ने ली भाजपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी, कहा- वोट मांगने की सजा दी

पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह रहा। कई श्रद्धालु मनोकामना की पूर्ति के लिए कर नापते हुए पहुंचे। भक्तों ने मनोकामना की ज्योति कलश का दर्शन किया।

यह भी पढ़ें: भीषण सडक़ हादसा: स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

1. पहाड़ पर विराजित मां मड़वारानी व प्रज्जवलित ज्योति कलश।
2. पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
3. मां मड़वारानी का दर्शन व पूजा अर्चना करने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते भक्त।