9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा के जंगल में मिला ढाई साल के बच्चे की लाश, गला रेतकर प्राइवेट पार्ट जलाने की कोशिश

Dead body of a child found in Kharmora forest of Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागौन बाड़ी में एक मासूम बच्चे की लाश मिली। उसकी गला रेत कर नृशंस हत्या करने और गुप्तांग को जलाए जाने की जानकारी प्राथमिक तौर पर सामने आई है। यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dead_body_of_child_found_in_korba_forest.jpg

Korba Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सागौन बाड़ी में एक मासूम बच्चे की लाश मिली। उसकी गला रेत कर नृशंस हत्या करने और गुप्तांग को जलाए जाने की जानकारी प्राथमिक तौर पर सामने आई है। यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन रामपुर की पुलिस ने आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम खरमोरा के रहने वाले गंगाराम अपनी पत्नी और पुत्र लाला के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया हुआ था। इस दौरान उन्होंने बच्चे की लाश देखी। बच्चे की लाश देखकर व घबरा गया और भाग कर बस्ती में लौट आया। यहां उसने जंगल में बच्चे का शव पड़े होने की जानकारी अन्य लोगों को दी। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।

यह भी पढ़े: नशेड़ियों की काली करतूत! शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर जमकर हुआ विवाद, पहले घर घुसकर की मारपीट फिर...

पुलिस ने बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी स्वयं घटनास्थल पहुंचकर इस बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए तत्काल जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया है। फिलहाल बच्चे की हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने कई पहलुओं और बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर (CG Murder News) दी गई है। मृतक की पहचान पर पुलिस का फोकस है जिसके बाद जांच तेज हो सकेगी।

यह भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी: बिलासपुर में बनेगा 100 बिस्तरों का अस्पताल, सदन में मंत्री ने की पुलिस चौकी खोलने की भी घोषणा