7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्तों का आतंक: खेल रही 2 साल की बच्ची को खींचकर ले गए, 150 जगह पर काटा

Dog Bite: मां किचन में बना रही थी खाना जबकि बेटी खेल रही थी घर के बाहर, इसी दौरान कुछ श्वान वहां आए और बच्ची को अकेला पाकर उसपर (Dogs) टूट पड़े, बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आई मां ने पत्थर मारकर (Stone attack) बचाई जान

2 min read
Google source verification
Dogs bite

Dogs bittten to girl child

कोरबा. Dog Bite: जगह-जगह आवारा कुत्तों का आतंक है। कई बार ये लोगों पर हमला कर देते हैं। वाहन चालकों को भी वे दौड़ाते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती हैं। इसी कड़ी में बांकीमोंगरा क्षेत्र के एसईसीएल कॉलोनी की रहने वाली 2 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों (Dogs) का कहर बरपा। कुत्ते बच्ची को अपने साथ खींचकर ले गए और 150 से ज्यादा जगहों पर काटकर घायल कर दिया। चीख सुनकर जब मां बाहर निकली तो बच्ची कुत्तों के चंगुल में फंसी हुई थी। पत्थर से मारकर किसी तरह कुत्तों से बेटी को बचाया। बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की है। एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाले कोल कर्मी अखिलेश साहू की 2 साल की पुत्री वंशिका साहू गुरुवार को घर के बाहर खेल रही थी। वंशिका की मां सीमा कीचन में काम कर रही थी।

इसी बीच कुत्ते बालिका को अकेले देखकर उसपर टूट पड़े। कुत्ते बच्ची को खींचकर घर से करीब 20 मीटर दूर तक ले गए। उन्होंने बच्ची के शरीर पर जगह-जगह दांत गड़ा दिए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।


बेटी के रोने की आवाज सुन मां निकली बाहर
कुत्तों ने बालिका के शरीर पर कई जख्म दे दिए थे। इससे वह चीख-चिल्ला रही थी। आवाज सुनकर मां किचन से बाहर निकली तो कुत्तों के बीच बेटी को देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद पत्थर मारकर उसने किसी तरह कुत्तों को भगाया। इसके बाद घायल बेटी को वह गोद में उठाकर घर लाई और पति को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: अचानक दफ्तर में पहुंच गए नए कलक्टर, काम छोड़ मोबाइल चलाते मिले एई, लिया ये एक्शन

बिलासपुर किया गया रेफर, 150 जगह काटा
कुत्तों द्वारा बेटी को काटे जाने की खबर मिलते ही पिता भी भागता हुआ धर आया और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर (Bilaspur hospital) रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कुत्तों के दांत से काटने के निशान गिने। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर 150 जगह काटा था। फिलहाल बालिका का उपचार जारी है।