6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: भारी वाहन की ठोकर से पिता की मौत, बस स्टैंड में पुत्र करता रहा इंतजार

CG Accident News: कोरबा जिले में कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत पुत्र को बस स्टैंड लेने जा रहे बाइक सवार पिता को भारी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Accident News: भारी वाहन की ठोकर से पिता की मौत, बस स्टैंड में पुत्र करता रहा इंतजार(photo-unsplash)

CG Accident News: भारी वाहन की ठोकर से पिता की मौत, बस स्टैंड में पुत्र करता रहा इंतजार(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत पुत्र को बस स्टैंड लेने जा रहे बाइक सवार पिता को भारी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घटित हुई।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: बाइक सवार पिता की मौत

बताया जा रहा है कि बहरामुड़ा निवासी मनमोहन उम्र 49 वर्ष बाइक पर सवार होकर कटघोरा बस स्टैंड पुत्र को लेने जा रहा था। ग्राम सुतर्रा मुख्य मार्ग पर पहुंचा था। इस बीच तेजरफ्तार भारी वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दिया। मनमोहन दूर फेंका गया। सड़क पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें आई, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद भारी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इधर मनमोहन का पुत्र पिता के आने का इंतजार कर रहा था। उसे भी हादसे की जानकारी दी गई। इसके बाद वह बेहोश हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।