13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस से भाजपा नेता बने ओपी चौधरी पर अपराध दर्ज, वायरल किया था वीडियो

FIR on OP Chaudhary: ओपी चौधरी (OP Chaudhary) पर लगाया गया आरोप बेहद गंभीर और गैर जमानती है, पूर्व से वायरल वीडियो को वायरल करने के बाद युवा कांग्रेस नेता (Yuva Congress Leader) द्वारा दर्ज कराया गया अपराध, अपराध दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की लटक रही तलवार

2 min read
Google source verification
Former IAS OP Chaudhary

BJP leader OP Chaudhary

कोरबा. आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) से नेता बने ओपी (ओमप्रकाश) चौधरी के खिलाफ कोरबा पुलिस ने राज्य सरकार के विरुद्ध अशांति फैलाने का केस दर्ज किया है। ओपी चौधरी पर आरोप बेहद गंभीर और गैर जमानती है। केस दर्ज होने के बाद ओपी चौधरी (OP Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ गई है। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। युवा कांग्रेस नेता ने वायरल वीडियो के आधार पर थाने में अपराध दर्ज कराया है। इस वीडियो के आधार पर राज्य के विरुद्ध शांति भंग करने का आरोप लगाया है।


मामले की जानकारी देते हुए कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि इस साल 18 मई ओपी चौधरी ने अपनी फेसबुक से एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग खदान से कोयला चोरी करते दिखाई दे रहे थे। ओपी चौधरी ने दावा किया था कि यह वीडियो एसईसीएल की गेवरा दीपका खदान का है।

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के खिलाफ जनता का आक्रोश बढ़ गया था। इस वीडियो को स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भौगोलिक स्थिति के आधार पर छत्तीसगढ़ से बाहर का होना बताया था। इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस के नेता मधुसूदन यादव ने बांकीमोंगरा थाना में एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इसमें वीडियो को फर्जी होना बताकर पुलिस से संज्ञान लेने की मांग की गई थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद ओपी चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) बी (राज्य सरकार के विरुद्ध अशांति फैलाने) का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: जब नाग ने निगल लिया 6 फीट लंबा सांप, अजगर जैसा हो गया शरीर, नजारा देख सब रह गए हैरान


मैंने वायरल वीडियो को वायरल किया
इधर, ओपी चौधरी ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड (Video upload) करके अपना पक्ष रखा है। इसमें कहा है कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मैंने जो वीडियो वायरल (Video viral) किया है, वह पहले से वायरल था। जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाता रहूंगा।