22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: आईआरसीटीसी का कस्टमर केयर बताकर ठगी, 98 हजार की लगाई चपत

CG Fraud: कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र कबीर चौक में अनिमा तिर्की रहती है। वह ट्रेन में सफर के लिए आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट लिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Love Sonkar

Mar 27, 2025

ठगी की शिकार बन रही महिलाएं! कर्ज की वसूली कर दे रहें घटना को अंजाम, 10 आरोपी गिरफ्तार

CG Fraud: आईआरसीटीसी में रेलवे टिकट को रद्द करने के बाद रुपए रिफंड पाने के दौरान एक महिला ठगी की शिकार हो गई। गिरोह ने महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाल लिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। कुसमुंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि कुसमुंडा क्षेत्र कबीर चौक में अनिमा तिर्की रहती है। वह ट्रेन में सफर के लिए आईआरसीटीसी से रेलवे टिकट लिया था।

यह भी पढ़ें: CG Open School Exam 2025: ओपन परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

लेकिन यात्रा नहीं करने पर टिकट कैंसल कराया था। लेकिन रकम वापस नहीं आया। इसे लेकर अनिमा ने 27 फरवरी शाम पांच बजे आईआरसीटीसी के कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया। फोन में बात कर ही रही थी। इस बीच मोबाइल पर आरबीआई के माध्यम से 98 हजार रुपए बैंक खाते से कटने का मैसेज आया। उसने यह जानकारी फोन पर दी।

ठग ने महिला को झांसे में लेकर मोबाइल को बैक नहीं करने की सलाह दी। महिला झांसे में आ गई। यह रकम वापस यूपीआई के माध्यम से आने की जानकारी दी। इस बीच उसे ठगी का अहसास हुआ। उसने डॉयल 1930 को सूचना दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।