25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gautam Adani: 12 जनवरी को देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी आ रहे कोरबा, लैंको पावर प्लांट का करेंगे निरीक्षण

Gautam Adani CG Visit: देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी 12 जनवरी को कोरबा आ रहे हैं। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Adani

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी।

Gautam Adani: देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी 12 जनवरी को कोरबा आ रहे हैं। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि अडाणी 12 जनवरी को चार्टर्ड प्लेन से रायगढ़ पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकाप्टर के जरिए पताढ़ी स्थित अडानी पॉवर लिमिटेड (लैंको अमरकंटक) पहुंचेंगे। सूत्रों का दावा है कि अडानी लगभग एक घंटे तक प्लांट में रूकेंगे और इस दौरान अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल अडानी समूह ने लैंक अमरकंटक पॉवर प्लांट का अधिग्रहण किया था। संयंत्र से वर्तमान में 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसके र्लिए इंधन की आपूर्ति एसईसीएल की कोयला खदानों से होती है। चर्चा है कि चेयरमैन के दौरे के दौरान पताढ़ी में स्थित 660 मेगावाट की दो नई इकाइयों के विस्तार पर भी चर्चा हो सकी है।

यह भी पढ़े: मैं खाली हाथ नहीं आया… केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने की 3.30 लाख नए आवास की घोषणा, जानिए किसे मिलेगा लाभ?

इस यूनिट की स्थापना को लेकर पूर्व में ही लैंको प्रबंधन ने जरूरी जमीन का अधिग्रहण किया था। मुआवजा बांटने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। लेकिन इन दोंनो इकाइयों के विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन अब चेयरमैन के आने से विस्तार की उमीद जग रही है। अडाणी के लिए पॉवर प्लांट परिसर में ही हेलीपेड तैयार किया गया है। सूत्रों की मानें तो अडानी अपने दौरे के दौरान प्लांट के विकास और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे।