28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, साले की मौत, जीजा गंभीर घायल

CG Accident News: कोरबा-चांपा जिले में मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर(photo-unsplash)

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर(photo-unsplash)

CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा जिले में मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके जीजा मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा टोल प्लाजा के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: CG Accident: ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

CG Accident: जीजा गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक, दोनों जीजा-साला रामपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतक अक्षय की दो साल पहले कोलगा निवासी प्रियंका से शादी हुई थी। अक्षय अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था और मजदूरी के साथ-साथ खेती-किसानी से भी परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। हादसे से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।

मृतक अक्षय कुमार का परिवार ढोढतराई गांव का निवासी है। पिता राधे लाल ने बताया कि अक्षय उनके तीन बच्चों में सबसे बड़ा था। परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय घर से यह कहकर निकला था कि वह किसी काम से जा रहा है, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह अपने जीजा मंगल सिंह के साथ गया है।