
कोरबा . पत्थलगड़ी के समर्थकों को रिहा करने की मांग पर आदिवासी समाज द्वारा रैली निकाली गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल पुष्पलता उद्यान में रखा। ३० महिलाएं समेत ११८ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आदिवासी समाज द्वारा पिछले दिनों पत्थलगड़ी के समर्थकों पर कार्रवाई के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था।
मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा घंटाघर से पत्थलगड़ी के समर्थकों को रिहाई की मांगों का नारा लगाते हुए सुभाष चौक तक रैली निकाली गई। इधर समाज के रैली और जेल भराव आंदोलन को देखते हुए सुबह से ही घंटाघर चौक पर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। काफी संख्या में बल तैनात किया गया था। पुलिस की की उपस्थिति में समाज के लोगों ने सुभाष चौक स्थित पुष्पलता उद्यान तक रैली निकाली। जहां सभी३० महिलाएं व ८८ पुरूष ने अपनी गिरफ्तारी दी।
Read More सीएम के उद्घाटन से पहले ही कांग्रेस ने ऑडिटोरिएम में रखा संकल्प शिविर, राजनीति गरमाई, जानें भाजपाइयों ने क्या किया
उद्यान को अस्थाई जेल बनाया गया था। कुछ देर बाद सभी को रिहा किया गया। सर्व आदिवासी समाज के साथ छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना, ऊर्जाधानी भू विस्थापित समिति कोरबा, संयुक्त मोर्चा के लोगों ने भी इसमेंं शामिल हुए। इस दौरान कोरबा जिले को भी पांचवी अनुसूची के तहत कानून का पालन करने, पेसा एक्ट का पालन करना के भी नारे लगाए गए। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सीआर राज, सभापति सेवक राम मरावी, धर्मेन्द्र्र सिंह धु्रव, रमेश सिरका, कमला बाई कंवर, खेलन कोर्चे, रामायण कंवर, कृष्ण नेताम, दिलीप मिरी सहित अन्य शामिल हुए। इधर पुलिस के आला अधिकारी एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी एस पैकरा, डीएसपी रितेश श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई यदुमणि सिदार, सीएसइबी चौकी प्रभारी परमेश्वर राठौर सहित तहसीलदार समेत अन्य शामिल थे।
Published on:
15 May 2018 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
