
60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया
कोरबा . सीएम के आने के तीन घंटे पहले ही जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए पुराना बस स्टैंड पर जमा हो गए थे। काली टोपी पहनकर नारेबाजी शुरू ही की थी कि पुलिस ने लगभग 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 20 मई को जोगी कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन घंटाघर स्थित ऑडिटोरिएम में रखा गया था। लेकिन सीएम के विकास यात्रा की तिथि 19 मई से संशोधित करते हुए इसे 20 मई कर दिया गया था।
लिहाजा नगर निगम ने जोगी कांग्रेस के कार्यक्रम स्थल के आवंटन को निरस्त कर दिया था। इसे लेकर जोगी कांग्रेस द्वारा विकास यात्रा में सीएम को काला झंडा दिखाने की घोषणा की गई थी। जोगी कांग्रेस के विरोध को देखते हुए प्रशासन और पुलिस भी मुस्तैद हो गई थी। इधर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को देखते हुए आयोजन स्थल से चार किमी दूर पुराना बस स्टैंड के अंदर विरोध जताने के लिए जमा हुए।
जहां सभी काली टोपी पहनकर नारेबाजी शुरू ही किए थे इसी बीच पुलिस के जवानों ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। दो बसों में सभी को ठूंसकर पुलिस लाइन लाया गया। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। उधर दूसरी ओर सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी धर्मेन्द्र धु्रव ने बताया कि समाज द्वारा सीएम के कार्यक्रम का बहिष्कार किया गया है। धु्रव ने दावा किया कि किसी भी सभा या फिर रोड शो में समाज का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ।
बड़े नेताओं ने बनाई दूरी युवाओं ने दी गिरफ्तारी
काला झंडा दिखाने के लिए जोगी कांग्रेस के जिला स्तर के बड़े नेताओं ने जहां दूरी बनाई। वहीं युवाओं ने ही औपचारिकता के लिए विरोध जताया। जिलाध्यक्ष शिव अग्रवाल, कोरबा विधानसभा प्रत्याशी रामसिंह अग्रवाल, अर्चना उपाध्याय सहित अन्य नदारद रहे। वहीं दीपनारायण, मनीराम जांगड़े, दीपक वर्मा समेत अन्य युवा कार्यकर्ता ही विरोध जताने पहुंचे।
Published on:
21 May 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
