26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Korba News: कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी! फाटक में मचा हड़कप, आने-जाने में हुई दिक्कत..

Train Accident In Korba: कोरबा में शारदा विहार और टीपी नगर फाटक के बीच एक कोयले से भरी चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई है जिससे वह लोगो में हड़कंप मच गई।

2 min read
Google source verification
Korba News: कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी! फाटक में मचा हड़कप, आने-जाने में हुई दिक्कत..

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयले से भरी चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बता दें कि कोरबा में शारदा विहार और टीपी नगर फाटक के बीच एक कोयले से भरी चलती मालगाड़ी पटरी से उतर गई है जिससे वह लोगो में हड़कंप मच गई। वही ट्रैन पटरी से उतरने के बाद कुछ दूर तक मालगाड़ी की पहिया आगे बढ़ गई जिससे पटरी और पहिया दोनों डैमेज हो गया है। जब मालगाड़ी का चालक ने मालगाड़ी को रोका और देखा कि मालगाड़ी का पांचवा डिब्बा पटरी से उतर गया है।

यह भी पढ़ें: Korba News: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर बड़ी कार्रवाई! अलग-अलग थानों में 7 FIR दर्ज, तीन गिरफ्तार…

Korba News: बालको की लाइन पर पांचवां डिब्बा हुआ डैमेज

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी मानिकपुर खदान से कोयला लेकर बालको जा रही थी और यह घटना समाने आई। मालगाड़ी जाते समय शारदा बिहार फाटक बंद था जहा घटना घटी उसके बाद मालगाड़ी फाटक में ही फंस गया। इस घटना के बाद फाटक पर लोगों के भीड़ एकत्रित हो गई और लोग हंगामा मचाने लगे। लोगों को जानकारी नहीं थी कि मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया गेट मेन ने इसकी जानकारी जब लोगो को दी तब जा कर मामला शांत हुआ।

फाटक पर लगी भीड़

लोगों ने बताया कि अक्सर इस जगह पर मालगाड़ी रुक जाती है जिसके चलते लोगों को आवाज आई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस घटना के बाद तत्काल बालको और रेलवे प्रबधन मौके पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू किया गया।