22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: तेज बहाव में बह गया मजदूर, झारखंड से काम करने आया था… तलाश जारी

CG News: कोरबा जिले में रेल लाइन पर काम के दौरान मूसलाधार बारिश में एक मजदूर बह गया। विकासखंड पोड़ी के गांव कोरबी सिंघिया में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक रेल लाइन बिछाने काम चल रहा है।

2 min read
Google source verification
CG News: तेज बहाव में बह गया मजदूर, झारखंड से काम करने आया था... तलाश जारी(photo-unspalsh)

CG News: तेज बहाव में बह गया मजदूर, झारखंड से काम करने आया था... तलाश जारी(photo-unspalsh)

CG News: छत्तीसढ़ के कोरबा जिले में रेल लाइन पर काम के दौरान मूसलाधार बारिश में एक मजदूर बह गया। विकासखंड पोड़ी के गांव कोरबी सिंघिया में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक रेल लाइन बिछाने काम चल रहा है। निर्माणाधीन अंडरपास पर काम चल रहा था। गुरुवार को बारिश के दौरान एक उदय कुमार भी काम कर रहा था।

CG News: बरबसपुर में पेड़ पर फंसा ग्रामीण

इस बीच बारिश से अंडरपास में अचानक पानी का सैलाब आ गया। मजदूर उदय कुमार खुद को संभाल नहीं सका। वह तेज बहाव बह गया। लापता मजदूर की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक कुछ जानकारी नहीं मिली है। मजदूर झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला है। गुरुवार दोपहर में जब पानी का सैलाब आया, मजदूर उदय अंडर में काम कर रहा था।

इधर, तीन दोस्तों के साथ बुधवार सुबह मछली पकड़ने गया एक युवक गुरुवार की सुबह वापस आया तब परिजनों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि रवि उर्फ बिट्टू बुधवार की सुबह से लापता था। उसके साथ मछली पकड़ने गए दो अन्य युवक शाम को घर लौट आए लेकिन बिट्टू नहीं लौट सका था। इस बीच बारिश शुरू हो गई थी। बिट्टू के आने का परिवार के सदस्यों ने रात भर इंतजार किया। सुबह घर लौटा तब परिवार के लोगों की चिंता दूर हुई।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

इधर, कोरबा शहर से लगे गांव बरबसपुर में एक ग्रामीण हसदेव नदी की तेज धारा में फंस गया। जान बचाने के लिए ग्रामीण ने पेड़ पर शरण ली है। उसे बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीण का नाम दुर्गा सिंह गोंड़ बताया जा रहा है जो बरबसपुर का रहने वाला है। घर के दूसरी ओर हसदेव नदी के पास दुर्गा की बाड़ी है। वह बाड़ी से घास निकाल रहा था। इसी बीच नदी का जल स्तर बढ़ गया। जान बचाने के लिए बुजुर्ग को पेड़ पर चढ़ना पड़ा।