26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में निकला लिथियम का भंडार… कटघोरा में 256 हेक्टेयर में मिला धातु, केंद्र सरकार करेगी नीलाम

CG News: कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड में लिथियम का भंडार मिला है। यह भंडार कटघोरा और इससे सटे ग्राम घुंचापुर के आसपास 256.12 हेक्टेयर में फैला हुआ है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में निकला लिथियम का भंडार... कटघोरा में 256 हेक्टेयर में मिला भंडार, केंद्र सरकार करेगी नीलाम

छत्तीसगढ़ में निकला लिथियम का भंडार... कटघोरा में 256 हेक्टेयर में मिला भंडार, केंद्र सरकार करेगी नीलाम

कोरबा। CG News: कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड में लिथियम का भंडार मिला है। यह भंडार कटघोरा और इससे सटे ग्राम घुंचापुर के आसपास 256.12 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां लिथियम का कितना भंडार है? यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन समय- समय होने वाले सर्वे में घुंचापुर और कटघोरा के आसपास लिथियम का पर्याप्त भंडार होना पाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में बारिश होने की संभावना...

इस क्षेत्र में लिथियम एंड री ब्लॉक का जी- 4 सर्वे हो चुका है। सर्वे के अनुसार यहां पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है। केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों की नीलामी प्रक्रिया 29 नवम्बर से प्रारंभ की है। निविदा दस्तावेजों की बिक्री का कार्य 16 जनवरी, 2024 तक चलेगा। बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद आवंटन का निर्णय केन्द्र सरकार लेगी।

कटघोरा में लिथियम की खोज के लिए सर्वे केन्द्र सरकार की एजेंसी एमईसीएल ने किया था। एजेंसी ने कटघोरा के आसपास कई वर्ग किलोमीटर में जमीन के नीचे लगाकर सर्वे किया। इसके आधार पर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को दिया है। बताया कि कोरबा के कटघोरा ब्लॉक में घुचापुर के आसपास 256.12 हेक्टेयर में लिथियम का भंडार फैला हुआ है। इसमें 84.86 हेक्टेयर वन भूमि है। 171.26 हेक्टेयर निजी जमीन है।

केंद्र सरकार से नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी इस क्षेत्र में लीथियम खनन करेगी। संभावना है कि आने वाले कुछ वर्षों में यहां से खनन शुरू हो लेकिन इसमें सबसे बड़ी चुनौती आबादी को विस्थापित करना उनके लिए रोजगार के साथ-साथ बसाहट उपलब्ध कराने की होगी। साथ ही वनों को नुकसान से बचाना भी होगा।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस पर चोरों का धावा, दरवाजा तोड़कर की ऐसी हरकतें, उड़ गए सबके होश

प्रदेश सरकार का राजस्व साझा करेगी केन्द्र सरकार

केन्द्र सरकार की एजेंसी पत्र सूचना कार्यालय ने की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि लिथियम के खनन से प्राप्त राजस्व को केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार के साझा करेगी। लिथियम सर्वे के लिए इस क्षेत्र में 100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से 138 नमूने एकत्र किए गए थे। इन नमूनों की जांच के बाद पता चला कि यहां रेअर अर्थ एलिमेट्स के साथ ही इससे संबंधित तत्वों की पर्याप्ता मात्रा में मौजूदगी है। इसमें लिथियम शामिल है।

यह भी पढ़ें: सावधान...वनरक्षक में नौकरी लगाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी, इस तरह अपने जाल में फंसा रहे शातिर

लिथियम भविष्य का खजाना, मांग बढ़ी

लिथियम को भविष्य का खजाना कहा जा रहा है। दुनियाभर में लिथियम की मांग बढ़ रही है। मोबाइल या लैपटॉप की बैट्री में ही लिथियम का इस्तेमाल नहीं हो रहा है बल्कि इलेक्ट्रीक वाहनों की बैट्री में आजकल इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। भविष्य में चारपहिया गाड़ियों की बैट्री में लिथियम का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होने की संभावना है। यही कारण की दुनियाभर में इसकी मांग रही है। आने वाले दिनों में लिथियम बैट्री एक महत्वपूर्ण घटक बनकर उभर सकता है।