
राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से जिले के 12 शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
कोरबा. मुख्यमंत्री की ओर से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा प्रियंका महोबिया ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपने इस शुभकामना संदेश् में प्रदश के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस पर कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं। सीएम ने अपने संदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धंातों के अनुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के मूल मंत्र पर चलकर सभी के सहयोग से पुरखों की कल्पना के अनुरूप राज्य का निर्माण और विकास करने का संकल्प दोहराया है।
इस अवसर पर कोरबा जिले में निवासरत विनोद प्रेता भाया, संदीप टोप्पो, अजय कुमार, नंदलाल कोसले, कमलेश कंवर, आर मंगल, बलराम पटेल, तिरथराम पटेल, अफजल अहमद खान, संजय श्रीवास, आदित्यशरण प्रताप सिंह और मूलचंद कंवर के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से शॉल श्रीफल और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं सहित सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने सभी शहीदों के परिजनों के साहस और देश सेवा की भावना के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और शहीदों के परिजनों को हमेशा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शहीदों के परिजनों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी सभी समस्याओं और मांगों को भी यथा संभव जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
Published on:
01 Nov 2019 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
