
Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव नजदीक है। चुनाव से पहले रेलवे बोर्ड इस निर्णय से लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों काफी राहत मिलने वाली है। बोर्ड ने लगभग तीन साल के बाद मेमू और पैसेंजर में स्पेशल का टैड लगाकर अधिक किराए ले रही थी। अब टिकट का किराया सामान्य हो गई है। यह व्यवस्था मंगलवार से प्रभावशील हो गई है। रेलवे प्रबंधन ने बताया कि लोकल ट्रेन का किराया पहले की तरह सामान्य हो गई है। अब चांपा जंक्शन तक सफर करने के लिए 10 रुपए में सफर कर सकते हैं। इसी तरह बिलासपुर जंक्शन के लिए 25 और रायपुर के लिए 45 रुपए का किराया देना होगा। पहले यह किराया क्रमश: 30, 50 और 80 रुपए लिया जा रहा था।
गौरतलब है कि लोकल ट्रेने में सबसे अधिक मध्यम, गरीब के साथ ही दूसरे स्टेशन से होकर दफ्तर व दुकान में काम करने वाले कर्मचारी नियमित रूप से आवाजाही करते हैं। इस वर्ग के लोगाें को अधिक किराया देकर आवाजाही करना पड़ रहा था। गौरतलब है कि रेलवे प्रबंधन ने एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में पहले से ही कम कर दी गई थी, लेकिन मेमू और पैंसजर के यात्रियों को राहत नहीं दी गई थी।
बताया जा रहा है कि काउंटर टिकट लेेने वाले यात्रियों को मंगलवार से शुरू की गई है, लेकिन यूटीएस मोबाइल एप्पलिकेशन और एवीटीएम मशीन से टिकट पर सामान्य दर पर किराए की सुविधा दो दिन पहले शुरू हो गई थी। इसकी वजह रेलवे प्रबंधन की ओर से कंप्यूटर सिस्टम में देरी से अपडेट होने की जानकारी दी जा रही है।
कोरबा से इस स्टेशन के लिए लगेगा इतना किराया
स्टेशन - पूर्व किराया - वर्तमान किराया
चांपा जंक्शन - 80 रूपए - 45 रूपए
बिलासपुर जंक्शन - 50 रूपए - 25 रूपए
चांपा जंक्शन - 30 रूपए - 10 रूपए
शून्य का टैग हटाने की गाइडलाइन नहीं
इधर अफसरों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने मेमू लोकल व पैसेंजर गाड़ियों के किराए को सामान्य किया है, लेकिन इन ट्रेनों के नंबर के आगे लगाई गई शून्य का टैग को हटाने को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं आई है। जबकि प्रबंधन की ओर से पहले गाड़ी नंबर पर लगे शून्य के हटने पर ही किराया सामान्य होने की जानकारी दी जा रही थी।
Published on:
28 Feb 2024 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
