27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसईसीएल में श्रमिक संगठनों की राजनीति, वर्चस्व बनाए रखने कर रहे ये काम

- श्रमिक संगठनों की सदस्यता का चल रहा सत्यापन कार्य

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 29, 2018

एसईसीएल में श्रमिक संगठनों की राजनीति, वर्चस्व बनाए रखने कर रहे ये काम

एसईसीएल में श्रमिक संगठनों की राजनीति, वर्चस्व बनाए रखने कर रहे ये काम

कोरबा. एसईसीएल में श्रमिक संगठनों की सदस्यता के सत्यापन के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। श्रमिक संगठन श्रमिकों को जानकारी दिए बिना उन्हें अपने संगठन का सदस्य बना लिया और सूची एसईसीएल प्रबंधन के समक्ष पेश कर दिया। एसईसीएल में श्रमिक संगठनों की राजनीति में बड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है।

वर्चस्व के लिए श्रमिकों को अपने संगठन का सदस्यता बनाते हैं और सदस्य संख्या के आधार श्रमिक संगठनों को एसईसीएल प्रबंधन की विभिन्न कमेटियों में प्रतिनिधित्व मिलता है। प्रबंधन इन्हें प्रतिनिधित्व देने से पहले इनकी सदस्यता संबंधी दावे की पुष्टि के लिए अपने स्तर से सत्यापन कराता है। इस समय श्रमिक संगठनों की सदस्यता का सत्यापन कार्य चल रहा है। यह काम 31 अगस्त तक पूरा होना है। इस सदस्यता सत्यापन के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

यह खुलासा है सदस्य बनाने के दावों को लेकर। कई श्रमिक संगठनों ने श्रमिकों की सहमति के बिना ही उन्हें अपने संगठन का सदस्य बना लिया और इस आशय की सूची भी तैयार कर ली और एसईसीएल प्रबंधन को सौंप दी। एसईसीएल प्रबंधन ने यह सूची जारी कर दी। इसमें साफ है कि एक ही श्रमिक पर चार-चार श्रमिक संगठनों ने दावा किया है। सूची के बारे में श्रमिकों को ये सब पता चल रहा है तो चकित हैं।

Read More : बालको अस्पताल में डेंगू के चार मरीज संदिग्ध, दो को किया गया रायपुर रेफर

उनके नाम कई श्रमिक संगठनों की सूची में समान रूप से दर्ज किया गया है। ऐसे श्रमिक परेशान हैं और उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि बिना सदस्य बिना उनके नाम किस प्रकार से सदस्यता सूची में शामिल हो गए हैं। अब अगर श्रमिकों ने प्रबंधन कार्यालय में पहुंच कर दावा कर अपने नाम न हटाए तो उनके वेतन से श्रमिक संगठनों की सदस्यता का नियमित रूप से शुल्क कटेगा।

31 तक जमा कर सकते हैं आप्शन
इस बीच कोयला मजदूर सभा(एचएमएस) के गेवरा प्रोजेक्ट (गेवरा क्षेत्र) के सचिव एसएसी मंसूरी ने बताया कि कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) शाखा गेवरा प्रोजेक्ट के जिन सदस्यों की मेंबरशिप एचएमएस के अलावा अन्य श्रमिक संगठन में है, ऐसे सदस्य महाप्रबंधक ऑफिस गेवरा प्रोजेक्ट में जाकर आप्शन जमा कर सकते हैं।आप्शन न जमा करने की स्थिति में एचएमएस के अलावा अन्य संगठन में सदस्यता काट दी जाएगी और इससे सदस्यों का आर्थिक नुकसान होगा।आप्शन जमा किए जा रहे हैं और यह ३१ अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे।