26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब चुनाव में पैसा दें भाजपाई तो उन्हें शराब की बोतल मारें, जानें और क्या कहा उइके ने कांग्रेस के संकल्प शिविर में

- विधायक रामदयाल उइके ने पुनिया के सामने दिया भड़काऊ भाषण

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 14, 2018

जब चुनाव में पैसा दें भाजपाई तो उन्हें शराब की बोतल मारें, जानें और क्या कहा उइके ने कांग्रेस के संकल्प शिविर में

कोरबा . पाली तानाखार के विधायक व कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम दयाल उइके ने एक बार फिर भड़काऊ भाषण दिया है। उइके ने रविवार को भैंसमा में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में कहा कि आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई जब सरकार को शराब बेचना पड़ रहा है। 600 रुपए की बोतल अब हजार रूपए महंगी हो गई है। एक-एक शराब पीने वाले को सरकार चूना लगा रही है। सरकार इस पैसे का उपयोग विधानसभा चुनाव में करेगी। सभी अपने घर में खाली बोतल रखें और चुनाव में जब भाजपाई शराब से कमाए पैसे को बांटने घर-घर आएं तो बोतल ही बोतल मारना। वहीं चुनाव में झंडा से ऊंचा उसका डंडा रखे। ये चुनाव में काम आएगा।

Read More : Breaking : तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीणों को दंतैल हाथी ने दौड़ाया, दो ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान, गड्ढे में गिरने से हुए घायल

रविवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैंसमा में आयोजित संकल्प शिविर में जब उइके इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत भी थे। कार्यक्रम में विधायक जयसिंह अग्रवाल, श्यामलाल कंवर, अनिल उंराव सहित कई दिग्गज पहुंचे हुए थे।

हरदीबाजार के संकल्प शिविर में उठा भूविस्थापितों का मुद्दा
रविवार को हरदीबाजार में कांग्रेस द्वारा आयोजित संकल्प शिविर में भी कांग्रेसी जुटे। जहां लगभग एक हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को पुनिया ने संकल्प दिलाया। सभा में चरणदास महंत ने पीएल पुनिया को मंच से बताया कि आने वाले दिनों में हरदीबाजार का लगभग पूरा इलाका खदान में तब्दील हो जाएगा।

अगली बार जब हम यहां बैठक लेने आएंगे तो सिर्फ खदान ही दिखेगा। महंत ने भूविस्थापितों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार लोगों से जबरन जमीन छीन रही है। लेकिन उचित मुआवजा, नौकरी या फिर विस्थापन नहीं दे रही है। कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी बड़े काम कांग्रेस की देन है। कटघोरा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है इसे वापस लाने के लिए प्रयास करना है। सभा में पूर्व विधायक बोधराम कंवर के अलावा अजय जायसवाल, छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक देवागन, कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी, हरीश परसाई समेत अन्य उपस्थित थे।

बीजेपी बोली, उइके का वीडियो मुख्यालय भेजा गया
उइके के भड़काऊ भाषण पर जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि उइके की मति मारी गई है। पहले पदयात्रा फिर विकास यात्रा को उइके पचा नहीं पा रहे है। कांग्रेस के संगठन भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उइके के भाषण वाली वीडियो हमने मुख्यालय भेजी है। जरूरत पड़ेगी तो एफआईआर भी कराई जाएगी।