
CG Korba News : एसईसीएल के कर्मचारी की आधी रात को घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसईसीएल कर्मचारी जगजीवन रात्रे गेवरा में कैटेगरी एक पर पदस्थ था। (Korba Breaking News) यह पुरा मामला जिले के दीपका थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रात के करीब 2 बजे अज्ञात लोंगों ने जगजीवन के घर का दरवाजा खटखटाया, जब जगजीवन ने जाकर दरवाजा खोला तो अज्ञात लोगों ने चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। (Korba News Update) हादसे के वक्त घर में पत्नी और दो बच्चे डर के कारण कमरे में खुद को बंद कर रखे थे।
कुएं में मिली लाश
इधर बालोद में 80 साल के बुर्जुग की लाश कुएं में मिली है। यह पुरा मामला ग्राम रूद्रा का है। मृतक बघेला बारले के परिजनों ने जानकारी दी की वे बिना बताए सुबह 3 से 4 बजे के करीब घर से बाहर गए थे, काफी देर तक घर नहीं लौटे तो घर के सदस्यों ने ढूंढने की कोशिश की तब बुजुर्ग की चप्पल घर के पास वाले कुंए के पास मिली। (CG Breaking News) जब कुएं में जाकर देखा तो संदिग्ध लाश तैर रही थी। शव को निकालने के बाद परिजनों ने पुलिस को बुजुर्ग की मौत की सूचना दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
Published on:
24 May 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
