2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

social media में दूसरे मर्दों के प्यार में पड़ रहीं शादीशुदा महिलाएं, पति से बेवफाई कर छोड़ रहीं घर, सामने आये इतने मामले

Social Media dating In Chhattisgarh : प्रदेश में 30 से 40 वर्ष की उम्र में पत्नियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पति लिखवा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे कई और भी वजह सामने आ रही है। विशेषकर प्रदेश के बड़े शहरों में इस तरह के मामले सामने ज्यादा आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
X and YouTube

Facebook-Meta

कोरबा. प्रदेश में 30 से 40 वर्ष की उम्र में पत्नियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पति लिखवा रहे हैं। हालांकि इसके पीछे कई और भी वजह सामने आ रही है। विशेषकर प्रदेश के बड़े शहरों में इस तरह के मामले सामने ज्यादा आ रहे हैं। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा जिलों में शादीशुदा औरतों के घर छोड़कर जाने के मामले अधिक हैं, जबकि ट्रायबल जिलों में इसकी संख्या बेहद कम है।

यह भी पढ़ें : Saavan 2023 : जानिए इन चमत्कारी फूलों के बारे में, जो हैं भगवान शिव को बेहद प्रिय ,इनसे करेंगे उपासना तो मिलेगी योग्य व सुंदर जीवन साथी

कई बार तो महिलाएं की बच्चों को लेकर दूसरे के साथ जाने की शिकायत भी सामने आई है। कोरबा में एक महिला दो बच्चों के साथ लापता हो गई है। व्यस्यक लोगों के गुमशुदगी के मामले में बहुत ज्यादा छानबीन नहीं होती। कुछ वर्ष बाद पता चलता है कि तीसरे के चक्कर में दंपति एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : ऑनलाइन लोन का मकड़जाल, गंदी फोटो से कर रहे ब्लैकमेल, हो चुकी है 50 आत्महत्याएं, रहें सावधान

सोशल मीडिया के चकाचौंध से टूट रहे रिश्ते

परिवार परामर्श केन्द्र और महिला आयोग में इस तरह की भी शिकायत आ रही है जब सोशल मीडिया की वजह से रिश्ते टूट रहे हैं। दरअसल फेसबुक, इंस्टाग्राम की रील की तरह जोड़े भी अब उसी तरह लाइफ स्टाइल में रहना चाहते हैं। घर की तंगी के बीच तीसरे के चकाचौंध जिंदगी देखकर महिलाएं घर छोड़कर जा रही है। इनमें सबसे अधिक स्लम बस्ती, ग्रामीण क्षेत्रों से मामले सामने आ रहे हैं।