21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल जी को श्रद्धांजलि : …उन्हीें की कविता सुना कर दी गयी पुष्पांजलि

- टीपी नगर से पुराने बस स्टैंड तक निकाली गयी श्रद्धांजलि यात्रा में जुटे हजारों शहरवासी

3 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Aug 17, 2018

अटल जी को श्रद्धांजलि : ...उन्हीें की कविता सुना कर दी गयी पुष्पांजलि

अटल जी को श्रद्धांजलि : ...उन्हीें की कविता सुना कर दी गयी पुष्पांजलि

कोरबा. मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं, जिंदगी सिलसिला,
आज कल की नहीं। मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौट कर आऊंगा,
कूच से क्यों डरूं?
इन पंक्तियों के रचयिता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हैं। संभवत: इन्हें ही याद कर श्रद्धांजलि सभा में कोरबा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो कह गए कि पुनर्जन्म लेकर देश सेवा करने अटल फिर से हमारे बीच आएंगे। उन्होंने ऐसा कहा है। हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वह फिर से भारत माता की सेवा के लिए पुनर्जन्म लेंगे।

गुुुरुवार शाम को भारत रत्न अटल जी के निधन के बाद श्रद्धाजंलि देने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भाजपा की ओर से पुराने बस स्टंैड पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद डॉ.बंशी लाल महतो ने कहा कि संस्मरण तो कई हैं, लेकिन एक वाक्या खास है। अटल का जब प्रदेश में आगमन हुआ था। उन दिनों लखीराम अग्रवाल जीवित थे।

Read More : इस चुनावी सभा में अटल ने दिया था दिल छू लेने वाला भाषण, तब मिली थी उनकी भतीजी को जीत

सभा स्थल तक जाने के लिए उन्होंने मुझसे पूछा कि गाड़ी तो है तुम्हारे पास ड्राईवर भी है? मैने कहा नहीं, तब उन्होंने कहा कि स्वयं चला लोगे, तो मैंने हां में जवाब दिया। उस दिन मैं अटल जी का ड्राईवर बना था। उनका ड्राईवर बनना मेरे लिये सांसद होने से भी बड़ी उपलब्धि है। उनके द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का आज भी जवाब नहीं है। भाजपा उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रही है। वर्तमान पीएम मोदी अटल के सपनों का भारत गढऩे का ही प्रयास कर रहे हैं।

संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने भी एक संस्मरण सुनाया। लखन ने कहा कि जब अटल कोरबा आए थे। तब मैं सिर्फ उनके समीप फोटो खिंचवाने के लिए गया था। उन्होंने पूछ लिया कि क्या करते हो, मैंने जवाब दिया पहले पार्षद था, फिलहाल महापौर हूं। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करना, यही सबसे अच्छी राजनीति है। उनकी सीख आज भी याद है। यह उनके व्यक्तित्व की ही खासियत थी कि लगा ही नहीं कि वह इतने बड़े नेता हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता बनवारीलाल अग्रवाल ने कहा कि अटल के साथ ही एक युग का भी अंत हो गया है। उनके जैसा व्यक्तित्व राजनीति में अब दोबारा कभी नहीं आएगा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि अटल ने ही पार्टी को त्याग और सद्भावना की सीख दी है। जिनके सिद्धांतों पर चलकर आज पार्टी यहां तक पहुंची है। उनके जीवन से पार्टी को प्रेरणा मिलती रहेगी। उनके विचार हमें सदा राह दिखाते रहेंगे।

श्रद्धांजलि पदयात्रा का किया गया आयोजन

शुक्रवार को भाजपाइयों ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके लिए सभी टीपी नगर स्थित पार्टी के कार्यालय दीनदयाल कुंज में एकत्रित हुए। यहां अटल के भाषण की रिकॉर्डिंग को सुनाया गया। इसके बाद टीपी नगर से पुराना बस स्टैण्ड तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। जहां सभा आयोजित हुई और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। यहीं पर अटल के तैलचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। सभा में पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जोगेश लांबा, श्याम बाई कंवर, गोपाल मोदी सहित पार्टी कार्यकर्ता और मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।