16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलते ट्रेलर पर ब्रिज से गिरा वॉल ब्लॉक! बाल-बाल बचा चालक, जानें कौन है जिम्मेदार..

CG News: कोरबा-चांपा मार्ग पर बरपाली बस स्टैंड में कार्य के दौरान सड़क से गुजर रहे ट्रेलर पर वॉल ब्लॉक गिर गया। इससे केबिन का उपरी हिस्सा दब गया।

2 min read
Google source verification
चलते ट्रेलर पर ब्रिज से गिरा वॉल ब्लॉक! बाल-बाल बचा चालक, जानें कौन है जिम्मेदार..

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा-चांपा मार्ग पर बरपाली बस स्टैंड में कार्य के दौरान सड़क से गुजर रहे ट्रेलर पर वॉल ब्लॉक गिर गया। इससे केबिन का उपरी हिस्सा दब गया। हालांकि इस घटना में वाहन चालक की जान बाल-बाल बची। घटना शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे की बताई जा रही है।

चांपा की ओर से ट्रेलर कोरबा की ओर आ रहा थी। रास्ते में बरपाली बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे से किनारे-किनारे गुजर रहा था। इस बीच वाल ब्लॉक का एक पत्थर उपर से गिरा। पत्थर का वजन अधिक होने से गाड़ी के केबिन के सामने का हिस्सा काफी दब गया।

यह भी पढ़ें: CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: बाल-बाल बचा चालक

जब यह घटना हुई, केबिन में चालक बैठा हुआ था और वह गाड़ी को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। वर्तमान में कोरबा-चांपा मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क का दो तिहाई हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। लेकिन शेष हिस्से पर कार्य चल रहा है। इसमें बरपाली में ओवरब्रिज का कार्य अधूरा है। आसपास सड़क का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है। ठेका कंपनी इस कार्य को कराने में लगी है।

ठेका कंपनी में इस कार्य के लिए एक पेटी ठेकेदार को कार्य दिया हुआ है और ठेकेदार क्रेन की मदद से ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर स्थित खुली जगह को आरई वॉल ब्लॉक के जरीए जोड़ रहा है। इसी कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। स्थानीय लोगाें ने बताया कि ठेका कंपनी की ओर से कार्य कराया जा रहा है। लेकिन कार्य के दौरान सुरक्षा मापदंड की अनदेखी की जा रही है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी यहां वॉल ब्लॉक गिरने की एक और घटना हुई थी।