
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम साफ होने के साथ ही धूप तेज हो गई है। चूभती धूप में बाहर निकलना लोगाें के लिए मुश्किल हो गया है। विभाग गुरुवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ वातावरण में नरमी आने का अनुमान लगाया है। रविवार को सुबह आठ बजे से तेज धूप निकली।
दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप लोगाें को चूभने लगी। दोपहर 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर चहल-पहल कम हो गई। तेज धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। जरूरी कार्य से बाहर निकलने पर लोग चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग सिर, चेहरा और कान को गमझा से ढंके रहे। काम पूरा होने के बाद पुरंत छांव की तलाश करते रहे।
मौसम विभाग ने तेज धूप की वजह से तापमान में इजाफा के साथ अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज की है। जबकि न्यनूतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दो से तीनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। गुरुवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ आसमान में हल्की बदली छाने की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
दिन अधिकतम न्यनूतम
सोमवार 39 डिग्री 25 डिग्री
मंगलवार 38 डिग्री 24 डिग्री
बुधवार 38 डिग्री 24 डिग्री
गुरुवार 37 डिग्री 25 डिग्री
शुक्रवार 39 डिग्री 26 डिग्री
शनिवार 39 डिग्री 24 डिग्री
जमीन 19514425
Published on:
07 Apr 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
