30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पर्स में पैसे देख भाई बन गया लुटेरा

पर्स में रुपए देखकर ममेरे भाई की नीयत बदल गई

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 05, 2018

पर्स में रुपए देखकर ममेरे भाई की नीयत बदल गई

पर्स में रुपए देखकर ममेरे भाई की नीयत बदल गई

कोरबा . पर्स में रुपए देखकर ममेरे भाई की नीयत बदल गई। उसने एक अन्य दोस्ते के साथ मिलकर रिश्ते में भाई की डंडे से पिटाई कर दी। पर्स से 17 हजार रुपए लूट कर फरार हो गया।


घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ग्राम बडग़ांव की है। ग्राम चिरइझुंझ में रहने वाला विजय कुमार टोप्पो बिलासपुर में एक बोरवेल्स गाड़ी में काम करता है। 27 अप्रैल को बिलासपुर से कई माह का वेतन 17 हजार रुपए लेकर घर लौट रहा था। इस बीच बालकोनगर कन्या शाला चपरासी का काम करने वाले अपने बहनोई भारत लाल पहाड़ी कोरवा के घर चला गया। इसके अगले दिन 28 अप्रैल को विजय ने परसाभांठा में रहने वाले अपने मामा के पुत्र शब्बीर केरकेट्टा के घर गया। शब्बीर को बाइक से ग्राम चिरइझुंझ छोडऩे के लिए राजी किया।

Read more : सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन कोचियों की तरह गांव में खपा रहे थे अंग्रेजी शराब, पुलिस ने पकड़ा

शब्बीर अपने साथी मनबोध सिदार को लेकर चिरइझूंझ जाने के लिए तैयार हुआ। तीनों शब्बीर की बाइक में बैठकर पेट्रोल पम्प गए। वहां बाइक में लीटर पेट्रोल डलवाया गया। रुपए विजय से पर्स से निकाल कर दिया। इस दौरान पर्स में रखे गए 17 हजार रुपए को शब्बीर एवं मनबोध ने देख लिया। बाइक में पेट्रोल लेने के बाद तीनों चिरइझुंझ के रवाना हुए।

बाइक शब्बीर चला रहा था। बीच में मनबोध एवं पीछे विजय बैठा था। ग्राम बडग़ंाव के आगे कच्ची रास्ता नाला के करीब शाम करीब चार बजे पहुंचे। तभी शब्बीर ने बाइक रोक दी। तीनों बाइक से उतरे गए। शब्बीर ने नाला में पड़े डंडे को उठाकर विजय के कुल्हा पर मारने लगा। मनबोध ने भी डंडे से विजय की पिटाई की। पर्स लूटकर फरार हो गए।
विजय ने बताया है कि पर्स में 17 हजार रुपए नगद थे। विजय घर पहुंचा। उसने बालकोनगर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने बहनोई को दी।