9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा में कच्ची शराब पीने से युवक की मौत, रास्ते में ही तोडा दम….सामने आई चौंकाने वाली वजह

Youth dies due to drinking alcohol in Korba: कच्ची शराब पीने से ग्रामीण युवक की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Youth dies due to drinking raw liquor:

कोरबा में कच्ची शराब पीने से युवक की मौत

Youth dies due to drinking raw liquor: कोरबा। कच्ची शराब पीने से ग्रामीण युवक की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ढोलपुल पत्थर्री की है। बताया जाता है कि गांव में रहने वाला रामसिंह धनुहार कच्ची शराब बनाता और पीता था। गुरुवार को रामसिंह काम से घर लौटा। देर रात शराब पीकर सो गया। शुक्रवार सुबह नींद खुली तो फिर शराब पीया। इस बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। उल्टी और दस्त की शिकायत पर रामसिंह को पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े: एक ही रात में दो बदमाशों ने मिलकर 3 एटीएम से चुराए थे 35 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल अस्पताल रेफर किया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आशंका है कि जहरिली शराब पीने से युवक की (Korba News)मौत हुई होगी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: नक्सली के मास्टर माइंड दीपक राव हैदराबाद से गिरफ्तार, इलाज कराने पहुंचा था अस्पताल....पुलिस ने दबोचा