
Tavera car
बैकुंठपुर. नशे के सौदागर आजकल लक्जरी गाडिय़ों में तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टवेरा कार में 2 युवक भारी मात्रा में नशीली दवाइयां लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर पटना स्थित गेज नदी के पास सर्चिंग अभियान चलाया।
इसी बीच पुलिस ने उक्त कार को रुकवाकर तलाशी ली तो सीट के नीचे 2 लाख 28 हजार की नशीली दवाइयां मिलीं। पुलिस ने अवैध दवाइयों व लग्जरी गाड़ी सहित 17 लाख 20 हजार का माल पकड़ा है।
कोरिया एएसपी निवेदिता पाल, डीएसपी सोनिया उके ने पुलिस लाइन कांफ्रेंस हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नशीली दवा की बड़ी खेप आने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस दौरान मोबाइल टीम द्वारा गेज नदी के पास पटना की ओर से बैकुठपुर आने वाली हर गाड़ी की सघन जांच की गई।
जांच अभियान में सफेद रंग की तवेरा कार क्रमांक सीजी 16 सीजी-7861 रोकर तलाशी ली गई। इसमें ग्राम झरनापारा बैकुंठपुर निवासी बिजेंद्र सारथी पिता बृजलाल 31 वर्ष तथा विनायक साहू उर्फ बीडी पिता स्व. नान्हूसाहू (31) ग्राम सागरपुर बैकुंठपुर निवासी बैठे थे। गाड़ी की तलाशी लेने व कड़ाई से पूछताछ करने पर सीट के नीचे 3 कार्टून व 2 सफेद-हरे रंग का थैला मिला।
इसमें भारी मात्रा में नशीली दवा रखी थी। मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी व नशीली दवा बरामद कर कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से 2 लाख 28 हजार की नशीली दवा, गाड़ी सहित कुल 17 लाख 20 हजार का माल बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय कुमार राठौर, शैलेंद्र त्रिपाठी, सजल जायसवाल, संदीप साय, अरविंद कौल, अखिलेश जायसवाल शामिल थे।
इतनी नशीली दवाइयां जब्त
एएसपी पाल ने बताया कि लग्जरी गाड़ी टोयोटा से स्पाज्मो प्रॉक्सीवोन प्लस की शीशी 590 नग, स्पाज्मो प्रॉक्सीवोन प्लस कैप्सूल 204 रैपर कुल 4896 नग बरामद किया गया है। मामले में नशीली दवाइयां व गाड़ी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
15 Mar 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
