
Scooty accident
बैकुंठपुर. घरवालों ने नाबालिग बच्चे के हाथ में स्कूटी की चाबी थमा दी। हाथ में चाबी मिलते ही बच्चा अपने 2 अन्य दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। वहां से लौटने के दौरान घर की दीवार से तेज रफ्तार स्कूटी भिड़ गई। हादसे में तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे से तीनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी मातम पसर गया है।
कोरिया जिले के ग्राम बचरापोंड़ी निवासी रोहित पिता संतलाल (10), गौतम पिता करमचंद (15), शेखर पिता धरमपाल (15) शनिवार की दोपहर गांव से कदमबहरा जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। कदमबहरा से तीनों 3-5 बजे के बीच घर पहुंचने वाले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कूटी घर के सामने की दीवार से टकरा गई।
हादसे में स्कूटी में सवार तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर, चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। यह देख गांव में भीड़ लग गई। बालकों के परिजनों द्वारा सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने जांच पश्चात तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से 3 माताओं की गोद सूनी हो गईं। हादसे में बालकों के असमय मौत से परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
ओवरटेक करते ट्रक से टकरा गए बाइक सवार, एक की मौत
कुदरगढ़ निवासी डूमन कुमार पिता बलदेव (18), अजय पिता अशोक (22) बाइक में सवार होकर चिरमिरी जा रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब ३-४ बजे चार पाहिया वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सीधे सामने से आने वाले ट्रक से टकरा गए। दुर्घटना में बाइक सवार अजय ट्रक के नीचे आ गया और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची औरपंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं बाइक में सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल का इलाज जारी है।
Published on:
21 May 2018 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
