21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार सवार युवक से 40 लाख रुपए जब्त, प्लास्टिक की बोरी में पीछे की सीट पर रखे थे रुपए

40 lakh seized from car: चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार की तलाशी ली तो मिले रुपए, पुलिस कार सवार युवक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

2 min read
Google source verification
Crime news

MCB Police seized 40 lakh Rupees

बैकुंठपुर. 40 lakh seized from car: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने से पहले अवैध रूप से रुपयों की हेराफेरी के शक में गुरुवार की शाम एमसीबी पुलिस ने कार सवार एक युवक से 40 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक मध्यप्रदेश से आ रहा था। ये रुपए कार की पिछली सीट पर एक प्लास्टिक की बोरी में रखे हुए थे। युवक से जब रुपए के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस युवक से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।


सरगुजा आईजी ने रेंज के सभी जिलों के एसपी को दूसरे राज्य या जिले से आने वाले नशे के अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने धर-पकड़ के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में एमसीबी एसपी सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी निमेश बरैया व एसडीओपी राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में मध्यप्रदेश बॉर्डर सहित अन्य चेक पोस्ट पर अवैध शराब, इंजेक्शन, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की जांच की जा रही है।

इसी कड़ी में एमसीबी जिले के झगराखांड थाना प्रभारी प्रद्यूम्र तिवारी के नेतृत्व में खोंगापानी चौकी प्रभारी एएसआई मनीष तिवारी गुरुवार की शाम दल-बल के साथ घुटरीटोला चेक पोस्ट पर जांच कर रहे थे।

इसी बीच मध्यप्रदेश के अनूपपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एनवाई- 0880 को उन्होंने रुकवाकर जांच की। इस दौरान कार की पिछली सीट पर एक प्लास्टिक की बोरी में 40 लाख रुपए मिले।

कार सवार सूरजपुर नगर के वार्ड क्रमांक 6 भैयाथान रोड निवासी अभिषेक गोयल पिता घनश्याम गोयल 41 वर्ष से रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए।

यह भी पढ़ें: कलेक्टर के छोटे भाई शुभम को CGPSC में दूसरा तो भाई-बहन को मिला 10वां व 18वां रैंक, डॉ. ममता 6वीं बार चयनित


युवक से चल रही है पूछताछ
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर रुपयों के संबंध में दस्तावेज की मांग की लेकिन वह उपलब्ध नहीं करा सका। ऐसे में अवैध रुपयों की हेराफेरी के शक में पुलिस ने रुपए जब्त किए हैं। पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: शिक्षिका से 5 साल तक बलात्कार करने वाला सहायक सूचना अधिकारी गिरफ्तार, खुद को बताया था कुंवारा


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में झगराखांड थाना प्रभारी प्रद्यूम्र तिवारी, खोंगापानी चौकी प्रभारी मनीष तिवारी, प्रधान आरक्षक अजय पोया, आरक्षक साधारण सिंह, प्रमोद यादव, एनसीओ संतोष पटेल, आबकारी प्राइवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा व बृजनंदन शामिल रहे।